विपक्षी पार्टियों को ममता बनर्जी का पत्र, देश का लोकतंत्र खतरे में, एकजुट होकर करें भगवा पार्टी का मुकाबला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने का आह्वान किया है। इसके लिए उन्होंने सभी विपक्षी दलों को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta banarjee) ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। ममता ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर भगवा पार्टी का मुकाबला करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। 

ईडी, सीबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाने पर सवाल
ममता ने अपने पत्र में लिखा है कि ईडी, सीबीआई और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जरिये निशाना बनाया जा रहा है। संसद के शीत सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने विपक्ष के वॉकआउट के बीच दिल्ली स्पेशल पुलिस (संशोधन) विधेयक 2021 और सीवीसी संशोधन विधेयक पारित कर लिए। इनके जरिये केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई के निदेशकों का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ा सकती है। 

Latest Videos

न्यायपालिका से लेकर मीडिया तक की बात 
ममता ने कहा कि हम सभी को भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए विरोध करना चाहिए। केंद्रीय एजेंसियां तभी कार्रवाई करती हैं, जब चुनाव आने वाले होते हैं, जबकि भाजपा शासित राज्यों में इन एजेंसियों की कोई कार्रवाई नहीं होती। हम शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही चाहते हैं, लेकिन इस तरह की बदला लेने वाली राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

यह भी पढ़ें- भाजपा को वोट दिया तो बंगाल में रहना मुश्किल कर देंगे, आसनसोल उपचुनाव से पहले ममता के विधायक की खुलेआम धमकी

ममता ने कहा कि हमारे लोकतंत्र में न्यायपालिका, मीडिया और जनता महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, लेकिन इन सभी को ध्वस्त कर दिया गया है। मैं न्यायपालिका का विशेष सम्मान करती हूं, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। भाजपा संघीय ढांचे पर हमले कर रही है। इस पत्र के अंत में ममता ने कहा है कि इन सब मुद्दों के लिए सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए।

बता दें कि ममता भले ही भाजपा को लोकतंत्र के लिए खतरा बता रही हैं, लेकिन ताजा मामलों में उनकी ही पार्टी की जो तस्वीरें आई हैं, उनमें बंगाल में लोकतंत्र की हत्या होती नजर आई है। ताजा मामला आसनसोल का है, जहां टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती खुलेआम लोगों को धमका रहे हैं कि भाजपा को वोट दिया तो बंगाल में रहना मुश्किल कर देंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025