ममता बनर्जी ने मानी डॉक्टरों की मांगें, फिर भी काम पर नहीं लौटेंगे, क्या है वजह?

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले में प्रदर्शनकारियों की कुछ मांगें सीएम ममता बनर्जी ने मान ली हैं, जिसमें कमिश्नर को हटाना भी शामिल है। हालांकि, डॉक्टर अभी भी बाकी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है।

नेशनल न्यूज। कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में सोमवार को बातचीत के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों की मांगें मान ली है। उन्होंने मामले में लापरवाही पर कमिश्नर को पद से हटाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा भी उनकी मांगों पर सहमति जता दी है। इसके बाद भी डॉक्टर्स काम पर नहीं लौटेंगें और प्रदर्शन जारी रहेगा। डॉक्टरों का कहना है कि सीएम ने जो मांगें मानी हैं उसका हम स्वागत करते हैं लेकिन अभी भी पूरी मांगों पर सहमति नहीं जताई गई है। ऐसे में हम पीछे हटने वाले नहीं हैं और हड़ताल जारी रखेंगे।

सीएम ने की पुलिस कमिश्नर को पद से हटाने की घोषणा 
डॉक्टर्स से बातचीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता केस में लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डिप्टी कमिश्नर को पद से हटाने की घोषणा की है। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा निदेशक कौस्तव नाइक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को पद से हटाया गया है। 

Latest Videos

पढ़ें ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या केस: 10 गलतियां जिसकी वजह से ममता सरकार रही निशाने पर

ममता सरकार ने मानी डॉक्टर्स की ये मांगें
डॉक्टर्स के साथ करीब 6 घंटे की मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने उनकी कुछ मांगें मान ली हैं। मामले में आरोपी संजय रॉय को पुलिस गिरफ्तार कर ही चुकी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के अधिकारी की भी गिरफ्तारी कर ली गई है। कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को भी प्रकरण में पट से हटा दिया गया है। इसके साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है जो डॉक्टर्स की समस्याएं सुनेंगे।

कौन सी मांगों पर अड़े डॉक्टर
सीएम की ओर से कई मांगों पर सहमति के बाद भी डॉक्टर का कहना है कि हमने विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर स्वास्थ्य सचिव को भी पद से हटाने की मांग की है। उनके संरक्षण में ही स्वास्थ्य विभाग में इतना भ्रष्टाचार फैल रहा है फिर भी उनको बचाया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का लेकर इंतजाम बढ़ाने की मांग की गई थी। हॉस्पिटल्स में सिक्योरिटी मेजर्स तय करने की भी मांग की गई थी, लेकिन इस पर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

ममता ने हाथ जोड़कर की रिक्वेस्ट पर नहीं माने डॉक्टर
ममता बनर्जी ने मांगें मानने के बाद डॉक्टर्स से हाथ जोड़कर की रिक्वेस्ट लेकिन वे नहीं माने। डॉक्टर्स ने कहा कि जब सभी मांगों पर सहमति नहीं जताई जाती और इसे तत्काल प्रभाव से लागू नहीं किया जाता हम काम पर नहीं लौटेंगे। इसके साथ ही मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई होनी है, हमें उसका भी इंतजार है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts