पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के उस बयान पर करारा वार किया है, जिसमें अधिकारी ने कहा था कि टीएमसी को नेशनल पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए ममता बनर्जी ने गृहमंत्री को फोन किया था।
Mamata Banerjee. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के उस बयान पर करारा वार किया है, जिसमें अधिकारी ने कहा था कि टीएमसी को नेशनल पार्टी (TMC National Status) का दर्जा दिलाने के लिए ममता बनर्जी ने गृहमंत्री को फोन किया था।
ममता बनर्जी ने दिया यह जवाब
पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि टीएमसी को नेशनल पार्टी बने रहने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया था तो वे सीएम पद से इस्तीफा दे देंगी। पश्चिम बंगाल की सीएम मे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी बना रहेगा। ममता बनर्जी सुवेंदु अधिकारी के दावे पर बेहद नाराज नजर आईं और जबाव में कहा कि यदि यह प्रूफ हो जाता है कि मैंने किसी को फोन किया था तो वे सीएम पद से इस्तीफा दे देंगी।
सुवेंदु अधिकारी ने क्या किया दावा
इससे पहले राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि टीएमसी ने नेशनल पार्टी का दर्जा गंवा दिया जिसके बाद ममत बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन करके यह फैसला निरस्त कराने की डिमांड की थी। वहीं, इस दावे से नाराज ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। सीएम ने मुकुल रॉय के गायब होने पर भी कहा कि राज्य सरकार उनकी डिमांड पर गौर करेगी।
यह भी पढ़ें