INDIA की मुखिया बनना चाहती हैं ममता, सपा साथ, कांग्रेस को मंजूर नहीं ये बात

ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है। समाजवादी पार्टी ने उनका समर्थन किया, लेकिन कांग्रेस की राय अलग है। क्या होगा गठबंधन का भविष्य?

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में नेतृत्व को लेकर खींचतान तेज हो गई है। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वह INDIA ब्लॉक को लीड करना चाहती हैं। ऐसा नहीं होने पर उनकी पार्टी गठबंधन से अलग हो सकती है। समाजवादी पार्टी ने ममता बनर्जी का साथ दिया है, लेकिन कांग्रेस को यह मंजूर नहीं है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि वह INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। इसपर विपक्षी पार्टियों की अलग-अलग राय सामने आई है। समाजवादी पार्टी ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में INDIA ब्लॉक को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में ममता अपने नेतृत्व से विपक्षी दलों के गठबंधन को मजबूत करेगी। वहीं, कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। राजद ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव INDIA ब्लॉक के असली निर्माता हैं।

Latest Videos

समाजवादी पार्टी ने कहा- ममता बनर्जी का करेंगे पूरा समर्थन

समाजवादी पार्टी और भाकपा ने चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस को आत्मचिंतन करने के लिए कहा है। दोनों पार्टियों ने कहा है कि INDIA गठबंधन के सहयोगियों की भूमिका बढ़ाई जानी चाहिए। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि इंडिया ब्लॉक को ममता बनर्जी के सुझाव पर चर्चा करनी चाहिए। हमारी पार्टी टीएमसी को पूरा समर्थन और सहयोग देगी।

उदयवीर सिंह ने कहा, "अगर ममता बनर्जी ने कोई इच्छा जताई है तो INDIA ब्लॉक के नेताओं को इस पर विचार करना चाहिए। उन्हें समर्थन देना चाहिए। इससे गठबंधन मजबूत होगा। ममता बनर्जी ने बंगाल में भाजपा को रोकने का बीड़ा उठाया। हमें उनसे सहानुभूति है। ममता के साथ हमारा भावनात्मक रिश्ता पहले से है।"

संजय राउत बोले- जल्द ममता बनर्जी से करेंगे बात

संजय राउत ने कहा, "हम ममता बनर्जी की राय जानते हैं। हम भी चाहते हैं कि वह INDIA गठबंधन की प्रमुख भागीदार बनें। ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल या शिवसेना, हम सब एक साथ हैं। हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे।"

यह भी पढ़ें- हाईलेवल कमेटी करेगी राज्यसभा में मिले 500-500 के नोटों के बंडलों की जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'