ममता बनर्जी का बड़ा आरोपः नंदीग्राम में recounting का आदेश देने पर RO की जान को था खतरा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में किसी प्रकार की हिंसा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि बीजेपी और सेंट्रल फोर्सेस ने बहुत टाॅर्चर किया है लेकिन हमको शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। राज्य के सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वह शांति बनाए रखने में सहयोग करें, कोई भी किसी भी हिंसक गतिविधि में शामिल न हो। 

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में किसी प्रकार की हिंसा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि बीजेपी और सेंट्रल फोर्सेस ने बहुत टाॅर्चर किया है लेकिन हमको शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। राज्य के सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वह शांति बनाए रखने में सहयोग करें, कोई भी किसी भी हिंसक गतिविधि में शामिल न हो। 

हमको अब कोविड से लड़ना है

Latest Videos

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद टीएमसी नेता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, अब हम सबको मिलकर कोविड से लड़ना है। 

नंदीग्राम के रिटर्निंग अफसर का है मैसेज

ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे एक एसएमएस मिला है। इसमें नंदीग्राम के रिटर्निंग अफसर ने लिखा है कि अगर मैंने रिकाउंटिंग का आदेश दे दिया तो मेरी जान को खतरा है। चार घंटे सर्वर डाउन रहा, गवर्नर ने भी जीत पर मुझे बधाई दी। लेकिन इसके बाद अचानक से परिणाम बदल दिया गया। 

पश्चिम बंगाल में सभी जर्नलिस्ट कोविड वारियर्स

तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता में काबिज होने जा रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी जर्नलिस्ट को कोविड वारियर्स का दर्जा दिया जाएगा। सभी को कोविड वारियर्स की तरह सुविधाएं मिलेंगी। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts