ममता बनर्जी का सुझावः कोरोना बेतहाशा बढ़ रहा, EC चारों चरण का चुनाव एक दिन में कराए

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि महामारी को देखते हुए हम पहले ही चुनाव आयोग को आठ चरणों में चुनाव कराने का विरोध कर चुके हैं। लेकिन अब जब पश्चिम बंगाल में कोरोना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तो बचे हुए चार चरणों का चुनाव एक साथ कराना चाहिए। इससे जोखिम को कम किया जा सकता है और संक्रमण का भी खतरा कम हो सकेगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 3:06 PM IST / Updated: Apr 15 2021, 09:17 PM IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को यह सुझाव दिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बचे हुए चार चरणों के चुनाव एक साथ करा लिया जाए। ममता बनर्जी का यह सुझाव उस वक्त आया है जब बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए बंगाल के चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आयोग बचे हुए चरणों के चुनाव को लेकर पार्टियों की राय जानेगा 

चुनाव आयोग पहले ही एक साथ चुनाव कराने से मना कर चुका

Latest Videos

ममता बनर्जी की मांग के पहले ही चुनाव आयोग यह स्पष्ट कर चुका है कि एक साथ चुनाव कराना संभव नहीं है। लेकिन ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से मांग करने के साथ ही पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

ट्वीट कर कहा जोखिम से बचने का एक ही उपाय

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि महामारी को देखते हुए हम पहले ही चुनाव आयोग को आठ चरणों में चुनाव कराने का विरोध कर चुके हैं। लेकिन अब जब पश्चिम बंगाल में कोरोना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तो बचे हुए चार चरणों का चुनाव एक साथ कराना चाहिए। इससे जोखिम को कम किया जा सकता है और संक्रमण का भी खतरा कम हो सकेगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले