'जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक हैं....' उपराष्ट्रपति के पद से इस्तिफा देने के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Published : Jul 23, 2025, 02:25 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 02:28 PM IST
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने पर ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया

सार

Jagdeep Dhankar Resignation:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। 

Jagdeep Dhankar Resignation: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य कारणों को बताया था। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब संसद का मॉनसून सत्र शुरू ही हुआ है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जगदीप धनखड़ की तबीयत खराब है।

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने पर ममता बनर्जी ने की टिप्पणी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत खराब है। उन्होंने सोमवार को राज्य सचिवालय 'नबान्न' में मीडिया से बात करते हुए कहा, "धनखड़ जी ने इस्तीफा क्यों दिया, ये राजनीतिक पार्टियां तय नहीं कर सकतीं। इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी सेहत एकदम ठीक है।"

इस्तीफे को लेकर क्या बोले विपक्ष के नेता?

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री मोदी का जो संदेश आया है, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक वजह है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि अगर धनखड़ जी बीमार थे तो बीजेपी के किसी सांसद ने उनका हालचाल क्यों नहीं लिया। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उनके लिए कोई विदाई समारोह का आयोजन क्यों नहीं हुआ?  तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदीप धनखड़ जी का इस्तीफा बीजेपी को नीतीश कुमार के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर कर सकता है।

सेहत का हवाला देते हुए पद से दिया था इस्तीफा

जगदीप धनखड़ ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजे अपने पत्र में कहा कि वो अब अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं, इसलिए वो तुरंत पद छोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Monsoon Session: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छोड़ा पद, अब कौन संभालेंगे राज्यसभा के सभापति की जिम्मेदारी?

नए उपराष्ट्रपति के नाम की अब तक कोई घोषणा नहीं

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद फिलहाल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सभापति की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। नए उपराष्ट्रपति के नाम की अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग