नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी ने किया वॉकआउट, ये है वजह

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई नीति आयोग की बैठक का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहिष्कार कर दिया है। शनिवार को मीटिंग के दौरान ही उन्होंने वॉकआउट कर दिया और चर्चा को बीच में ही छोड़कर चली गई। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 27, 2024 8:11 AM IST / Updated: Jul 27 2024, 02:34 PM IST

नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के बीच में ही लेकिन हंगामा खड़ा हो गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने मीटिंग से वॉकआउट कर दिया। वह बैठक को बीच में छोड़कर ये कहते हुए चली गईं कि ये कैसे चल सकता है। यहां किसी को बोलने का मौका ही नहीं दिया जाता। 

ममता ने कहा-केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बैठक में अपनी मनमर्जी चला रही है। वह चाहती है कि बैठक में उनके खिलाफ कोई कुछ बोले नहीं। हमने कहा कि राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार को भेदभाव की नीति से ऊपर उठकर काम करना होगा तो चुप करा दिया गया। अपनी बात कहने के लिए सिर्फ 5 मिनट दिया गया। इसमें क्या बोलेगा कोई। ऐसे कैसे चलेगा।

Latest Videos

पढ़ें ममता बनर्जी के बयान पर बांग्लादेश ने जताई आपत्ति, कहा- आतंकियों को मिलेगी मदद

इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्रियों ने छोड़ी मीटिंग
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक पूरी तरह से बेमानी साबित हुई। बैठक का इंडिया ब्लॉक शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ये कहकर बहिष्कार कर दिया कि बजट में राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है। विरोध करने वाले नेताओं में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, केरल के सीएम पिनराई विजयन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी शामिल रहे। इसके अलावा आप की अगुवाई वाली पंजाब और दिल्ली सरकार के नेता भी बैठक में शामिल नहीं हुए।

ममता बोली- खत्म किया जाए नीति आयोग
ममता बनर्जी आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची थीं लेकिन बीच में वह नाराज होकर चली गईं। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि नीति आयोग को खत्म कर देना चाहिए। फिर से योजना आयोग को बहाल किया जाना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yahya Sinwar Killed: याह्या सिनवार का आखिरी विडियो आया सामने । Hamas Chief
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts