प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में यूक्रेन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के साथ मुलाकात करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद से पीएम मोदी का यह पहला यूक्रेन दौरा होगा।
नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में यूक्रेन के दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक रूस की ओर से 2022 में यूक्रेन पर हमला करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली यूक्रेन यात्रा है। पीएम मोदी इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले दोनों देशों के प्रमुख की मुलाकात इटली में G-7 शिखर सम्मेलन में भी हुई थी। उस दौरान दोनों नेताओं ने गले मिलकर एक दूसरे का स्वागत किया था।
पीएम बनने पर मोदी को जेलेंस्की ने दी थी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की ने फोन कर बधाई भी दी थी। चुनाव के परिणाम आने के तुरंत बाद ही जेलेंस्की का कॉल आ गया था। उसी समय उन्होंन पीएम मोदी को युद्ध चलते होने के बावजूद यूक्रेन आने का इनविटेशन दिया था। सूत्रों की माने तो मार्च में जेलेंस्की के साथ फोन कॉल पर पीएम मोदी ने भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की थी। पीएम ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष के विराम को लेकर कूटनीतिक तरीके अपनाने पर जोर दिया था।
पढ़ें Paris Olympics 2024: पीएम मोदी ने कहा- हर एथलीट भारत का गर्व...दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने यूक्रेन और रूस युद्ध को लेकर कहा था कि भारत शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास जारी रखेगा। भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच युद्ध विराम सिर्फ बातचीत से ही हल किया जा सकता है। शांति के लिए किए जाने वाले हर प्रयास के लिए भारत मदद करने को तैयार है।
युद्ध के बीच यूक्रेन दौरे पर पीएम मोदी
किसी देश में युद्ध छिड़ा हो उसके बाद भी भारत के पीएम वहां दौरे पर जा रहे हों ऐसा शायद पहली बार ही हो रहा है। पीएम मोदी अगस्त में यूक्रेन का दौरा करने जा रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी इस महीने की शुरुआत में दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्को भी गए थे। उम्मीद जताई जा रही है पीएम मोदी दोनों देशों के बीच युद्ध विराम को लेकर प्रयास में लगे हैं।