फर्जीवाड़ा कर आईएएस परीक्षा पास करने वाली पूजा खेडकर के पिता को कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल मिल गई है। पूजा के पिता का बंदूक लहराते हुए वीडियो सामने आया था। इस मामले में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
नेशनल न्यूज। पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को कोर्ट ने एंटीसिपेटरी बेल दे दी है। पूजा के पिता के खिलाफ बंदूक लहराते जारी वीडियो के मामले में दोषी ठहराया गया था। उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया था। पूजा की मां फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।
जमीन विवाद में किसान को बंदूक लेकर धमकाया था
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ जमीन के विवाद में एक किसान से झगड़ा करने का मामला दर्ज है। दिलीप के खिलाफ जमीन के विवाद में किसान से उलझने के दौरान बंदूक से धमकाने की एफाआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में शुक्रवार को पुणे की सत्र अदालत ने पूजा के पिता को अग्रिम जमानत दे दी। उनकी मां मनोरमा खेडकर को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ बंदूक लहराते वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया था।
पढ़ें मोबाइल बंद कर गायब हुई ट्रेनी IAS पूजा खेडकर? डेडलाइन खत्म, नहीं पहुंची LBSNAA
शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज था मामला
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और माता मनोरमा खेडकर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। इसमें किसान को धमकाने, हत्या का प्रयास और गैरकानूनी ढंग से हथियार लहराने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। केस में पांच अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज है।
क्या है पूजा खेडकर का मामला
पूजा खेडकर पर UPSC परीक्षा में OBC नॉन-क्रीमी लेयर कोटे का गलत लाभ लेने का आरोप है। यही नहीं, उन्होंने इस कोटे का लाभ लेने के लिए यह भी झूठ बोला था कि उनके माता-पिता अलग हो चुके हैं। पूजा खेडकर ने एक मॉक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके माता पिता का तलाक हो चुका है। वह अपनी मां के साथ रहती हैं। इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद पूजा के खिलाफ जांच बैठाई गई है।