18वीं लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला को सांसदों से लेकर मंत्रियों को संसदीय शिष्टाचार का उल्लंघन करने पर चेतावनी और फटकार लगानी पड़ रही है। शुक्रवार को एक केंद्रीय मंत्री को स्पीकर ने शिष्टाचार की सीख दी।
Parliament Budget session 2024: 18वीं लोकसभा के बजट सत्र में चर्चा के दौरान शुक्रवार को एक केंद्रीय मंत्री को संसदीय अनुशासन का पालन नहीं करना भारी पड़ गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने न केवल केंद्रीय मंत्री को टोका, बल्कि उनको सीख देते हुए पूरे सदन को हर हाल में पार्लियामेंट्री एटीकेट्स का पालन करने का निर्देश दिया।
संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से चल रहा है। शुक्रवार को लोकसभा में किसी मुद्दे पर सरकार की ओर से एक केंद्रीय मंत्री बयान दे रहे थे। केंद्रीय मंत्री, लोकसभा में बयान देते समय जेब में हाथ डालकर बोल रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का ध्यान जब गया तो उन्होंने तत्काल केंद्रीय मंत्री को संसदीय शिष्टाचार की सीख दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि कृपया जेब से अपना हाथ निकालिए। इसके बाद उन्होंने सदन में कहा कि कोई भी जेब में हाथ डालकर सदन में न आए।
सदन में मुद्दा उठाते वक्त सामने से दूसरे सांसद के गुजरने से नाराज
लोकसभा में एक सांसद द्वारा मुद्दा उठाए जाते वक्त एक दूसरे सांसद उनके सामने से निकले तो इस पर भी स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वे सदन में कोई मुद्दा उठा रहे सदस्य के सामने से न गुजरें।
स्पीकर ने कहा: जब भी कोई माननीय सदस्य बोल रहा हो तो किसी को भी उसके सामने से नहीं गुजरना चाहिए और सदस्य के सामने वाली सीट पर नहीं बैठना चाहिए। आप पीछे की सीट पर बैठ सकते हैं। उन्होने सांसदों को संसदीय नियमों का हवाला देते हुए बताया कि सदन को संबोधित कर रहे सदस्य और अध्यक्ष के बीच से गुजरना संसदीय शिष्टाचार का उल्लंघन माना जाता है।