ममता ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए मोदी को बताया जिम्मेदार, सुवेंदु बोले- हमारी CM की वजह से शर्मिंदगी हो रही

Mamta banarjee Comment in russia ukraine war पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर फर्जी आरोप लगाए हैं। ममता एक वीडियो में कह रही हैं कि युद्ध कराने से पहले सोचना चाहिए था। बड़ी--बड़ी बातें करते हैं। 

कोलकाता। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का हर मुद्दे पर विरोध करने और उसके खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश को शर्मसार करने वाला बयान दिया है। ममता बनर्जी (Mamta banarjee) का एक वीडियो आया है, जिसमें वे रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बता रही हैं। ममता साफ कह रही हैं कि तुमको युद्ध शुरू करने के पहले सोचना नहीं चाहिए था कि हमारे बच्चे जब वापस आएंगे तो क्या खाएंगे? कहां जाएंगे, कैसे पढ़ेंगे। ममता सरकार को कोसते हुए कहती हैं कि बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। ममता के इस वीडियो पर लोग उन पर नाराजगी जता रहे हैं। भाजपा ने भी इसे भारत को दुनियाभर में शर्मिंदा करने वाला बताया। 

सुवेंदु अधिकारी ने किया ट्वीट, कहा- शर्म आती है
ममता के इस भाषण का वीडियो पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है – माननीय विदेश मंत्री एस जयशंकर कृपया ये वीडियो देखें और स्थित स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करें। मुझे शर्म आती है कि हमारी मुख्यमंत्री की गलती से आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है। 

यह वीडियो कल का बताया जा रहा है। सुवेंदु ने वीडियो पोस्ट में लिखा- हमारी मुख्यमंत्री कल अपनी सीमा को पार कर गईं और केंद्र सरकार पर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भड़काने का आरोप लगाया। क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि इन शब्दों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कूटनीतिक रूप से किया जा सकता है? हमारी विदेश नीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंध प्रभावित हो सकते हैं।

Latest Videos


लोगों ने कहा– द्वितीय विश्व युद्ध भी मोदी जी की वजह से हुआ 
सुवेंदु अधिकारी के इस ट्वीट पर लोग भी ममता के इस बयान पर नाराजगी जता रहे हैं। विमल सिंह नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- द्वितीय विश्व युद्ध भी मोदी जी और भाजपा की वजह से हुआ। एक यूजर ने कहा- क्या हो गया इस आपा को। गिरिजा शंकर नाम के एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्छे बंगाल... आपने एक महान सीएम चुना है। एक अन्य यूजर ने कहा- बंगाली एक पागल व्यक्ति को चुनते हैं और फिर नौकरी के लिए बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे जाते हैं। सौरभ प्रयागराज नाम के एक यूजर ने ममता को 'मेंटली अनस्टेबल' लिखा। एक यूजर ने ममता को सलाह देते हुए कहा- नमस्कार ममता जी, पहले मोदी जी को अपने देश भारत में जल रही आग को शांत करने दो। पश्चिम बंगाल नाम का एक राज्य हर समय जल रहा है। यहां लोगों को ग्रेजुएशन के बाद 'स्मशान भूमि' में नौकरी दी जाती है। 

यह भी पढ़ें रूस से बातचीत के दौरान कुछ भी खाना या पीना मना, यूक्रेन ने अपने वार्ताकारों के लिए जारी की गाइडलाइन

भारत कर रहा शांति की पहल, इन देशों से करेगा बात 
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारत कई बार शांति की पहल कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से कई दौर की बातचीत की है और हिंसा बंद करने की अपील की है। इस बीच खबरें मिली हैं कि इजरायल के जरिये भारत रूस और यूक्रेन में समझौता करने की कोशिश में है। बताया जा रहा है कि रूस के विदेशी मंत्री सेर्गेई लावरोल और इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट इसी हफ्ते भारत आ रहे हैं। इन यात्राओं को शांति समझौते का फॉर्मूला तैयार करने की कवायद माना जा रहा है। प्रधानमंत्री दोनों देशों से नेताओं से बातचीत करेंगे और फिर अमेरिका से भी बात करेंगे, क्योंकि अमेरिका यूक्रेन का मददगार है और भारत से भी उसके बेहतर संबंध हैं। 

यह भी पढ़ें भारत में बनेगा रूस- यूक्रेन खुद्ध खत्म करने का फॉर्मूला, इसी हफ्ते दिल्ली आएंगे रूसी मंत्री और इजरायल के PM

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts