सार
रूस और यूक्रेन के बीच 35 दिनों से जारी युद्ध के बीच शांति वार्ता की भी बात हो रही है। लेकिन इस वार्ता के लिए यूक्रेन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। उसने अपने प्रतिनिधिमंडल के लिए बातचीत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की गाइडलाइन जारी की है।
कीव। 24 फरवरी से यूक्रेन पर हमले कर रहा रूस (Russia ukraine war) अब यूक्रेन से वार्ता के लिए तैयार है। यूक्रेन ने भी हामी भर दी है, लेकिन युद्ध अभी जारी है। हालांकि, तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता की शुरुआत होनी है। इस बातचीत में जिस प्रतिनिधिमंडल को शामिल होना है, यूक्रेन ने उसके लिए गाइडलाइन जारी की है।
केमिकल या पॉइजन अटैक का खतरा
इसमें कहा गया है कि बातचीत के दौरान यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य न तो कुछ खाएंगे और न ही कुछ पीयेंगे। यही नहीं, यूक्रेन को पॉइजन (Poison Attack) और केमिकल अटैक (Chemical Attack) का डर इस कदर सता रहा है कि उसने अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से किसी भी चीज को हाथ लगाने को मना किया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने बाकयदा इसके लिए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान हमारे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य न तो किसी चीज को हाथ लगाएं और न ही कुछ खाएं या पीयें।
पिछले दौर की बातचीत में बिगड़ी थी तबीयत
गौरतलब है कि पिछले दौर की बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई थी। रूस के अरबपति रोमन अब्रमोविच भी वार्ता के बाद बीमार पड़ गए थे।उनके शरीर पर जहर के लक्षण दिखे थे। इसके देखते हुए इस बार यह एहतियात इसलिए बरता जा रहा है। हालांकि, केमिकल और पॉइजन अटैक की बातों से रूस ने इंकार किया था, लेकिन यूक्रेन को उसकी बातों पर भरोसा नहीं है। वह अपने लोगों के लिए किसी भी तरह का खतरा पैदा नहीं करना चाहता।
अफसरों की आंखें और त्वचा हो गई थी लाल
वाल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 मार्च को रूस और यूक्रेन के बीच एक बैठक की गई थी। इसमें अरबपति रोमन अब्रमोविच और यूक्रेन के दो अधिकारियों की हालत खराब हो गई थी। तीनों की आंखों से आंसू निकल रहे थे। इनकी त्वचा और आंखों का रंग लाल हो गया था। माना जा रहा था कि यह पॉइजन अटैक था। हालांकि रूस लगातार इन आरोपों से इंकार करता रहा है।
यह भी पढ़ें यूक्रेन-रूस के राष्ट्रपतियों की मीटिंग के बाद शांति समझौता चढ़ेगा परवान, रूसी प्रतिनिधि बोले-अभी सीजफायर नहीं
परमाणु हमले से रूस का इंकार
यूक्रेन पर केमिकल, पॉइजन अटैक की खबरों के बीच परमाणु हमले की बातें भी सामने आई हैं। इस बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन के कार्यालय ने परमाणु हमलों की संभावना से इंकार किया। क्रेमलिन ने कहा कि जब तक उसके अस्तित्व पर संकट नहीं होता, रूस परमाणु हमले नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें 72 साल बाद 14 साल के टिल को मिला न्याय, अमेरिका में लिंचिंग पर कठोर कानून बना, दोषी को 30 साल तक की सजा