
तिरुवनंतपुरम। कोविड 19 (Covid 19)के चलते अदालतों में वर्चुअल सुनवाई (Virtual hearing) हो रही है। इस बीच ऑनलाइन पेश होने वाले वकीलों और सुनवाई से जुड़े पक्षों की अजीबोगरीब तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। केरल हाईकोर्ट में भी आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो काफी वायरल हो रही है। मंगलवार को हाईकोर्ट में रोज की तरह ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी।
जज ने नहीं दिया ध्यान, लेकिन वीडियो वायरल हो गया
वीडियो में जो व्यक्ति है, उसे देखने से लग रहा है कि वह तुरंत सोकर उठा है। वॉशबेसिन से लेकर बाथरूम तक वह आगे पीछे चल रहा है और अपना चेहरा शेव कर रहा है। सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण ने संभवत: इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। गौरतलब है कि कोर्ट की सुनवाई के दौरान इस तरह की घटनाओं को अनुचित व्यवहार माना गया है। ऐसे कई उदाहरण पहले भी सामने आए हैं, जिसपर सुप्रीम कोर्ट तक ने नाराजगी जाहिर की थी। कुछ मामलों में जुर्माना भी लगाया गया है।
पहले भी ऐसी घटनाएं हुईं, कार्रवाई भी हुई
21 दिसंबर 2021 को मद्रास हाईकोर्ट ने एक वकील आरडी संथाना कृष्णन के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू की। दरअसल, संथाना को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत की कार्यवाही के दौरान एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था।
एक महीने पहले, वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्विटर पर कहा था कि वह कर्नाटक हाईकोर्ट के समक्ष वर्चुलअ सुनवाई के दौरान कथित तौर पर अर्ध-नग्न दिखाई देने वाले व्यक्ति के खिलाफ अदालत की अवमानना और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराएंगी। हाल ही में वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह की सुनवाइयों में कई बार वकीलों को अनुचित पोशाक उपस्थित होते देखा गया है। इसे न्यायालय की मर्यादा का उल्लंघन माना गया है।
अप्रैल 2020 की शुरुआत में एक वकील राजस्थान हाईकोर्ट के सामने एक वकील बनियान में ऑनलाइन बहस के लिए पेश हुआ था। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इसी तरह बनियान पहनकर सुनवाई में शामिल हुए व्यक्ति पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था।
जून 2020 में एक वकील टी-शर्ट पहने अपने बिस्तर पर लेटे हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुनवाई के लिए पेश हुआ। उसे भी कोर्ट ने फटकार लगाई थी। अगस्त 2020 में एक वकील सुप्रीम कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में गुटखा खाकर पेश हुआ था। बेंच ने उसे फटकार लगाई तो उसने माफी मांगी थी। एक अन्य मामले में वरिष्ठ वकील राजीव धवन हुक्का पीते नजर आए थे।
सितंबर 2020 में गुजरात हाईकोर्ट ने एक आरोपी पर जुर्माना लगाया, जिसे वर्चुअल सुनवाई के दौरान कैमरे पर थूकते देखा गया था। अदालतों ने कार या स्कूटर पर सफर करते हुए वर्चुअल सुनवाई में पेश होने वाले वकीलों को भी तलब किया था। एक और घटना में जूही चावला का एक फैन 5G तकनीक के रोल आउट को चुनौती देने वाले मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष वर्चुअल हियरिंग में पहुंच गया था। उसने सुनवाई के दौरान जूही चावला के गाने गाने शुरू कर दिए थे।
SC ने दिए हैं लैपटॉप या डेस्कटॉप पर पेश होने के आदेश
सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों और मुकदमों से जुड़े लोगों को एक नोटिस जारी करते हुए सुनवाई के दौरान लैपटॉप या डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाए, वर्ना इसे प्रतिबंधित करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
Ayesha : मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रेरणादायक, बनेंगी SC की पहली महिला जज, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
Covid-19 vaccine किसी को भी जबरिया नहीं लगाई जा सकती, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा