
बेंगलुरु: सिलिकॉन सिटी के एक सिनेमा थिएटर में महिलाओं की प्राइवेसी से खिलवाड़ करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वॉशरूम गईं महिलाएं वहां छिपाकर रखा कैमरा देखकर हैरान रह गईं। यह घटना मडीवाला पुलिस स्टेशन इलाके के संध्या थिएटर में हुई। एक मनचले ने लेडीज टॉयलेट के अंदर चुपके से कैमरा लगा दिया था। वॉशरूम गईं महिलाओं और लड़कियों ने इसे देखा और तुरंत बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे थिएटर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तेलुगु की मशहूर फिल्म 'नुव्वु नाकु नच्चाव' (Nuvvu Naaku Nachav) हाल ही में दोबारा रिलीज हुई थी। इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां आई थीं। फिल्म के इंटरवल के दौरान जब महिलाएं टॉयलेट गईं, तब यह घिनौनी हरकत सामने आई।
कैमरा लगाने वाले आरोपी को लोगों ने तुरंत पहचान कर पकड़ लिया। उसकी इस हरकत से गुस्साए लोगों ने मौके पर ही उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में मडीवाला पुलिस को सूचना देकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया।
मौके पर पहुंची मडीवाला पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कब से यह काम कर रहा था और क्या उसके पास कोई और वीडियो भी हैं। इस घटना ने सिनेमाघरों में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.