पब्लिक के बीच ही फट पड़े तेलंगाना सीएम, गुस्से में बॉडीगार्ड को ही जड़ा थप्पड़, VIDEO VIRAL

Published : Jan 05, 2026, 08:55 AM ISTUpdated : Jan 05, 2026, 09:01 AM IST
telangana cm revanth reddy

सार

Revanth Reddy Slapped Security Guard Video: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी फिर विवादों में हैं। एक वायरल वीडियो में वे गाय की परिक्रमा के दौरान अपने ही बॉडीगार्ड को थप्पड़ मारते नजर आए। इससे पहले भी पत्रकारों को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी। 

Telangana CM Viral Video Bodyguard Slap: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी (Revanth Reddy) एक बार फिर विवादों में हैं। वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें वे गाय की पूजा के बाद उसकी परिक्रमा करते समय अपने बॉडीगार्ड को ही सबके सामने थप्पड़ जड़ देते हैं। वीडियो सामने-आते ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब सीएम रेड्डी इस तरह के किसी विवाद में आए हों। पहले भी वे थप्पड़ को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुके हैं।

तेलंगाना सीएम का थप्पड़ मारने का वीडियो

वीडियो में दिखता है कि मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी पूजा के बाद गाय की परिक्रमा कर रहे हैं। उसी दौरान आसपास मौजूद लोग उनके काफी करीब आने लगते हैं। बॉडीगार्ड लोगों को पीछे हटाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी सीएम रेवंत रेड्डी गुस्से में आकर अचानक से उसे थप्पड़ मार देते हैं। इस दौरान यह वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।

पहली बार नहीं है थप्पड़ वाला विवाद

यह कोई पहली बार नहीं है जब रेवन्थ रेड्डी का नाम ऐसे विवाद से जुड़ा हो। इससे पहले भी वे पत्रकारों को थप्पड़ मारने की बात कह चुके हैं, जिस पर काफी हंगामा हुआ था। बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी। पिछले साल 2025 में रेवन्थ रेड्डी न्यूज पेपर 'नव तेलंगाना' के 10वें साल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां भाषण के दौरान उन्होंने सीनियर और जूनियर पत्रकारों की तुलना करते हुए कहा, 'सीनियर पत्रकार जनता की परेशानी समझने के लिए घर-परिवार तक छोड़ देते हैं, लेकिन आज के युवा पत्रकारों में न शिष्टाचार है, न समझ।' 'कभी-कभी मन करता है कि पत्रकारों को थप्पड़ मार दूं।'

इस बयान के बाद मचा था हंगामा

इस टिप्पणी को पत्रकारों ने अपमानजनक बताया। प्रेस संघ ने मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा। सोशल मीडिया पर बयान की जोरदार आलोचना हुई। विपक्ष ने भी उनके इस व्यवहार और बयान पर खूब हंगामा किया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार में हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री पर रोक! क्यों उठाया यह विवादित कदम?
7 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: मस्जिद का अवैध अतिक्रमण हटा, महाराष्ट्र में बीजेपी-कांग्रेस का अनूठा गठबंधन!