मुंबई एयरपोर्ट पर चॉकलेट बॉक्स में मिले 16 जिंदा सांप, तस्करी की कोशिश में पकड़ा गया शख्स

Published : Jun 30, 2025, 02:12 PM IST
चॉकलेट बॉक्स में मिले 16 जिंदा सांप

सार

Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक को चॉकलेट के डिब्बों में 16 जिंदा सांप छिपाकर ले जाते हुए पकड़ा गया। आरोपी को लाखों रुपये की तस्करी के लिए पकड़ा गया है। 

Mumbai Airport: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक बड़े तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। एक विदेशी नागरिक को 16 जिंदा सांपों की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान गुडमैन लिनफोर्ड लियो के रूप में हुई है। वह संदिग्ध तरीके से सांपों को चॉकलेट के डिब्बों में छिपाकर ले जा रहा था।

चॉकलेट बॉक्स में सांप लेकर जा रहा था शख्स

ये सभी सांप अलग-अलग प्रजातियों के थे। आरोपी ने कपड़े में लपेटकर रबड़ से बांधे रखा था। वह एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शक होने पर उसे गेट पर ही रोक लिया गया। पूछताछ में लियो ने कबूल किया कि वह पैसों के लिए यह तस्करी कर रहा था। उसे इस काम के लिए लाखों रुपये दिए गए थे। फिलहाल पुलिस और वन्यजीव विभाग की टीमें इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि लियो के पीछे कौन-सी तस्करी गैंग काम कर रही है।

सांपों को लाना या ले जाना कानून के खिलाफ

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, लियो के बैग से जो 16 जिंदा सांप मिले हैं, वे CITES यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संरक्षित जंगली जानवरों और पौधों की सूची में शामिल नहीं हैं। लेकिन फिर भी बिना जरूरी कागजों और इजाजत के इस तरह से सांपों को लाना या ले जाना कानून के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: रात में सोते समय मां-बेटे को सांप ने काटा, सुबह तक दोनों की मौत

तस्करी के लिए मिले थे लाखों रुपए

पूछताछ में लियो ने माना है कि उसने यह तस्करी पैसे के लिए की थी और इसके बदले में उसे लाखों रुपये मिले थे। अब पुलिस और वन्यजीव विभाग मिलकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर ये सांप कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

खुलने वाला है भारत का नया Apple स्टोर-क्या खास होगा इस हाई-टेक लॉन्च में? जानिए डिटेल
Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?