
Tamil Nadu Girl Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां कुछ लोग एक किशोरी को उठाकर ले जाते हैं। उसकी चीखें और आवाजें सूनी खेत में गूंज उठती है। एक महिला और आदमी उसके पीछे चलते हैं और उसकी मदद करने की कोशिश करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 14 साल की यह लड़की थिम्मथुर, तमिलनाडु के होसुर के पास स्थित थोट्टामांझू पहाड़ी क्षेत्र के एक छोटे से गांव की निवासी है। उसने स्थानीय स्कूल में कक्षा 7 तक पढ़ाई की थी और घर पर ही रह रही थी। लेकिन 3 मार्च को लड़की के परिवार वालों ने कर्नाटका के कलिकुट्टाई गांव के 29 साल के मजदूर से शादी करवा दी। इस दौरान लड़की चीखती चिल्लाती रही लेकिन वहां मौजूद किसी भी शख्स का दिल नहीं पसीजा।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Fishermen Arrest: श्रीलंकाई नौसेना ने फिर की कार्रवाई, 14 भारतीय मछुआरे हिरासत में
शादी के बाद लड़की जब अपने गांव थिम्मत्तूर लौटी तो उसने अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से कहा कि उसे यह शादी पसंद नहीं है। इसके बाद माधेश और उसके बड़े भाई ने लड़की को उसके रिश्तेदार के घर से जबरन उठाकर अपने गांव कालीकुट्टई ले जाने का फैसला किया। इस दौरान लड़की जोर-जोर से रोती रही और लोगों से मदद की गुहार लगाती रही। इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
थेंकनिकोट्टई की महिला पुलिस ने हस्तक्षेप कर लड़की की दादी से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की जबरन शादी करवाने के आरोप में उसके पति माधेश, उसके भाई मल्लेश और माँ नागम्मा तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.