PM Modi मन की बात 51-60 Episodes : यंग वोटर्स, अयोध्या मामले से लेकर नागरिकता कानून तक जाने मोदी के मन की बात

30 अप्रैल को Mann ki Baat के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं कि Mann Ki Baat कार्यक्रम के 51 से 60वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल, 2023 को प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि PM का 'मन की बात' प्रोग्राम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। इस बार 30 अप्रैल को इसके 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं कि Mann Ki Baat कार्यक्रम के 51 से 60वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम मोदी मन की बात 51st Episode (27 जनवरी 2019)

Latest Videos

पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 51वें एपिसोड में देश के युवाओं, लोकसभा चुनाव और कर्नाटक के सिद्धगंगा मठ के संत शिवकुमार स्वामी के निधन पर बात की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा में पहली बार युवा वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा पीएम ने स्पोर्ट्स ईकोसिस्टम, स्वच्छ भारत, स्पेश मिशन व अंडमान दौरे का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, '30 दिसंबर को मैं अंडमान निकोबार आईलैंड पहुंचा था। यहां एक कार्यक्रम में मैंने ठीक उसी जगह तिरंगा फहराया जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 75 साल पहले तिरंगा फहराया था।

पीएम मोदी मन की बात 52nd Episode (24 फरवरी 2019)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 52वें संबोधन में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके पराक्रम के बारे में बताया। पीएम ने कहा, ‘भारत-माता की रक्षा में, अपने प्राण न्योछावर करने वाले, देश के सभी वीर सपूतों को मैं नमन करता हूं। वीरों की शहादत, आतंक को नष्ट करने के लिए हमें निरंतर प्रेरित करेगी और मजबूत करेगी। पीएम ने आगे कहा, ’इस घटना से जो आक्रोश आपके और मेरे अंदर है, वह आक्रोश मानवता पर विश्वास करने वाले हर समुदायों में भी है।' पीएम ने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश भक्ति क्या होती, त्याग और तपस्या क्या होती है हमें अपने वीर जवानों और उनके परिवारों से सीखना चाहिए।

पीएम मोदी मन की बात 53rd Episode (30 जून 2019)

2019 के लोकसभा चुनाव में फिर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला और मन की बात का 53वां संबोधन था। इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव की वजह से लंबे समय बाद लोगों से जुड़ने का मौका मिला है। उन्होंने कहा, ‘मुझे खेद है कि चुनाव की वजह से मन की बात कार्यक्रम नहीं हो सका था।’ पीएम ने अपने इस संबोधन सफल लोक सभा चुनाव व योग दिवस के लिए सभी को बधाई। इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण व जल संकट पर अपने विचार रखे।

पीएम मोदी मन की बात 54th Episode (28 जुलाई 2019)

पीएम मोदी ने Mann ki Baat के 54वें एपिसोड में सावन के अवसर पर कांवड़ा और अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही देशवासियों को रक्षा बंधन पर्व की बधाई दी। पीएम मोदी ने सफल अमरनाथ यात्रा में जम्मू कश्मीर के लोगों के योगदान की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'मैं अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए प्रशंसा करना चाहता हूं। यात्रा के लिए जो लोग जाते हैं, वे लोग जम्मू-कश्मीर के लोगों के अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैं। पीएम ने आगे कहा कि विकास की शक्ति बम-बंदूक की शक्ति पर भारी पड़ती है। नफरत फैलाने वाले कभी अपने नापाक इरादे में सफल नहीं होंगे।

पीएम मोदी मन की बात 55th Episode (25 अगस्त 2019)

पीएम ने मन की बात के 55वें एपिसोड में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' की शुरुआत और फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च करने की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा देश इन दिनों एक तरफ वर्षा का आनंद ले रहा है तो दूसरी तरफ उत्सव और मेले चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा जन्माष्टी को लेकर कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन में हर समस्या का समाधान मिलता है। इसके अलावा पीएम ने स्वच्छता मिशल, कुपोषण से लड़ाई और टाइगर्स की संख्या आदि मुद्दों पर भी अपने विचार प्रकट किए।

पीएम मोदी मन की बात 56th Episode (29 सितंबर 2019)

सितंबर 2019 में Mann ki baat के 56वें संबोधन में PM Modi ने देशवासियों को नवरात्रि व अन्य त्योहारों पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने युवाओं से ई-सिगरेट व नशे से दूर रहने की अपील की। पीएम ने कहा कि युवाओं के बीच एक गलत धारणा पैदा की गई है ई-सिगरेट से खतरा नहीं होता पर इसमें निकोटीन युक्त तरल पदार्थ होते हैं जो उतने ही हानिकारक होते हैं। पीएम ने इसके अलावा देशवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की अपील की। साथ ही कहा कि दीवाली पर्व पर किसी भी घर अंधेरा न रहे और कोई भी त्योहार मनाने से वंचित न रह जाए।

पीएम मोदी मन की बात 57th Episode (27 अक्टूबर 2019)

पीएम मोदी ने दीवाली के दिन लोगों से मन की बात कही। 57वें एपिसोड में पीएम मोदी ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए सामान को प्राथमिकता से खरीदें। इसके अलावा उन्होंने सतर्कता व सुरक्षा के साथ दीवाली मनाने की बात कही। पीएम ने कहा,  'हम दिवाली के दौरान पटाखे जलाते हैं लेकिन कई बार लापरवाही के कारण कपड़े आग भी पकड़ सकते हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपना ख्याल रखें और इस त्योहार को खुशी से मनाएं।' पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया। उन्होंने कहा कहा कि 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी पुण्यतिथि है।

पीएम मोदी मन की बात 58th Episode (24 नवंबर 2019)

पीएम मोदी ने 58वें Mann ki Baat कार्यक्रम में अयोध्या फैसले पर अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने देशवासियों की सराहना करते हुए कहा कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कैसे देशवासियों ने देशहित को सबसे ऊपर रखते हुए शांति बनाए रखी और एकता का संदेश दिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने एनसीसी दिवस, आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे, फिट इंडिया मूवमेंट पर भी मन की बात कही।

पीएम मोदी मन की बात 59th Episode (29 दिसंबर 2019)

2019 के मन की बात कार्यक्रम के आखिरी एपिसोड में पीएम मोदी ने नागरिकता कानून को लेकर हिंसा, युवाओं पर सोशल मीडिया का प्रभाव, कन्याकुमारी में टूरिज्म, सूर्यग्रहण, आदित्य मिशन आदि विषयों पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा, कि 2019 की विदाई के पल हमारे समाने हैं, अब हम न सिर्फ नए साल में प्रवेश करेंगे, बल्कि नए दशक में जा रहे हैं। इसमें देश के विकास को गति देने में वे लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे, जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है।

पीएम मोदी मन की बात 60th Episode (26 जनवरी 2020)

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 71वें गणतंत्र दिवस पर साल 2020 का पहला और मन की बात कार्यक्रम का 60वां संबोधन दिया। उन्होंने कहा, 'आज 26 जनवरी है, गणतंत्र पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। 2020 का ये पहला Mann ki Baat का मिलन है। यह साल का पहला और इस दशक का पहला कार्यक्रम है। पीएम मोदी ने Can do संकल्प, खेलो इंडिया, फिट इंडिया स्कूल, स्वच्छता में जन भागीदारी और असम में मिलिटेंट ग्रुप के आत्म समर्पण पर विचार प्रकट किए।

यह भी पढ़ें : PM Modi मन की बात 61-70 Episodes : मन की बात में लॉकडाउन, कोरोना और अर्थव्यवस्था से लेकर एक भारत तक, इन मुद्दों पर बोले पीएम मोदी

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts