PM Modi मन की बात 11-20 Episodes: जनधन योजना से इनक्रेडिबल इंडिया तक, जानें मोदी ने क्यों किया नासिक के इन 2 भाइयों का जिक्र

पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को होने जा रहा है। इस मौके पर Asianethindi बता रहा पीएम ने 11 से लेकर 20 एपिसोड तक किन-किन अहम मुद्दों पर देशवासियों से चर्चा की।

Mann ki Baat All Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 एपिसोड 30 अप्रैल को पूरे हो रहे हैं। मोदी ने अब तक के एपिसोड में जिन-जिन हस्तियों की तारीफ की है, उनमें से कई को 100वें एपिसोड पर आयोजित कार्यक्रम के लिए दिल्ली बुलाया गया है। बता दें कि PM का 'मन की बात' प्रोग्राम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। ये हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। आइए जानते हैं 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 11 से 20वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन लोगों का जिक्र किया और क्या रही बड़ी बातें।

PM मोदी मन की बात, 30 अगस्त 2015 - एपिसोड 11

Latest Videos

पीएम मोदी ने देशवासियों को ओणम और रक्षाबंधन की शुभकामनाओं से अपनी बात शुरू की। मोदी ने जनधन योजना के अलावा किसानों से भूमि अधिग्रहण अधिनियम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा-मैं किसानों के हित में किसी भी सुझाव के लिए तैयार हूं। पीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव देने वाले कई लोगों का जिक्र किया। मोदी ने छोटे-छोटे रोजगारों में इंटरव्यू की प्रक्रिया को खत्म करने की बात भी कही। इससे गरीबों को सिफारिश के लिए यहां-वहां दौड़ना नहीं पड़ेगा। पीएम ने नासिक के दो भाइयों महाजन बंधुओं का जिक्र किया, जिन्होंने आदिवासियों की मदद के साथ ही रेस एक्रॉस अमेरिका जीतकर देश का मान बढ़ाया।

PM मोदी मन की बात, 20 सितंबर 2015 - एपिसोड 12

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में देशभर से आने वाले जनता के सुझावों की तारीफ की। पीएम ने कहा-मैंने एक दिन यूं ही 'सेल्फी विद डॉटर' कह दिया और देखते ही देखते एक आंदोलन बन गया। इसी तरह मैंने 'इनक्रेडिबल इंडिया' की बात की और देश के कोने-कोने से लोगों ने गजब की तस्वीरें भेजीं। कई धरोहरों के बारे में तो सरकार तक को नहीं पता था। मोदी ने कहा कि मेरे एक आह्वान पर रिटायर्ड पर्सन, विधवा महिलाओं तक ने गरीबों के लिए अपनी गैस सब्सिडी छोड़ दी। ये एक तरह से मूक क्रांति है। मोदी ने अलवर के पवन आचार्य का संदेश सुनवाया, जिसमें उन्होंने दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीये जलाने का आह्वान किया। पीएम ने इस सुझाव की सराहना की। मोदी ने स्वच्छता अभियान, खादी के उपयोग, हथकरघा और बुनकरों पर भी बात की।

PM मोदी मन की बात, 25 अक्टूबर 2015 - एपिसोड 13

पीएम ने केरल में चित्तूर के एक स्कूल की छात्राओं द्वारा भेजे गए पत्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा- इन बालिकाओं ने बहुत बड़े कपड़े पर अपने अंगूठे के निशान से भारत माता का चित्र बनाया है। शुरू में मुझे हैरानी हुई लेकिन इसमें एक सांकेतिक संदेश छुपा है। ये लड़कियां अंगदान के लिए जन-जागरुकता मिशन चला रही हैं। उन्होंने मुझसे 'मन की बात' में लोगों से अंगदान की अपील के लिए भी कहा। पीएम ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के अलावा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर अलग-अलग मीडिया हाउसेस के कार्यक्रमों का भी जिक्र किया। साथ ही इस बात का ऐलान किया कि ग्रुप 'डी', ग्रुप 'सी' और ग्रुप 'बी' के अराजपत्रित पदों के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा। मोदी ने 'स्वर्ण मुद्रीकरण योजना' पर भी बात की।

PM मोदी मन की बात, 29 नवंबर 2015 - एपिसोड 14

पीएम मोदी ने जालंधर के लखविंदर सिंह का जिक्र किया। उन्होंने लखविंदर का संदेश सुनाते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही कहा कि खेतों में पुआल जलाने से न सिर्फ मिट्टी के सूक्ष्म जीव खत्म होते हैं, बल्कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में काफी प्रदूषण होता है। पीएम ने लखविंदर सिंह के संदेश की तारीफ की। पीएम ने जैविक खेती के लिए किसानों को ट्रेनिंग देने की बात भी कही। मोदी ने केले की खेती का उदाहरण देते हुए बताया कि छोटे-छोटे प्रयोग किसानों की कमाई का जरिया बन सकते हैं। पीएम ने कानपुर की नूरजहां का जिक्र किया, जो सौर ऊर्जा से लालटेन बना कर गरीबों के घरों को रोशन कर रही हैं। अपने नाम की तरह नूरजहां, अपने काम से रोशनी फैला रही हैं। मोदी ने मुद्रा योजना, क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग पर भी बात की।

PM मोदी मन की बात, 27 दिसंबर 2015 - एपिसोड 15

'मन की बात' में मोदी ने टूरिज्म सेक्टर पर बात की। उन्होंने पुणे के गणेश का संदेश सुनाते हुए कहा कि उन्होंने टूरिस्ट प्लेसेस को साफ-सुथरा रखने का आग्रह किया है। वाकई हमारे घर जब कोई अतिथि आने वाला होता है तो हम अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं। साथ ही मोदी ने सीहोर (मप्र) के भोजपुरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग कारीगर दिलीप सिंह मालविया का जिक्र किया। मालविया गांव में शौचालय बनाने के बदले मजदूरी नहीं लेते। वो 100 से ज्यादा शौचालय मुफ्त में बना चुके हैं। इसके अलावा मोदी ने ‘Start-up India, Stand-up India’ पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ये अभियान केवल कुछ शहरों तक नहीं बल्कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में फैलना चाहिए।

PM मोदी मन की बात, 31 जनवरी 2016 - एपिसोड 16

2016 की पहली ‘मन की बात’ में पीएम ने सरदार पटेल को याद करते हुए खादी की बात की। उन्होंने कहा- सरदार पटेल कहते थे, हिंदुस्तान की आजादी खादी में ही है। मोदी ने खादी की उपयोगिता पर काफी देर बात की। इसके अलावा पीएम ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’अभियान के लिए हरियाणा और गुजरात की तारीफ की। मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर किसानों से बात की। इसके अलावा पीएम ने देशभर में शुरू हो रहे छोटे-छोटे स्टार्टअप को लेकर लोगों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा-आपका पराक्रम, हमारी प्रेरणा है। मोदी ने स्वच्छता अभियान को सौंदर्य से जोड़ने और देशभर के स्टेशनों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों की तारीफ की।

PM मोदी मन की बात, 28 फरवरी 2016 - एपिसोड 17

मोदी ने बच्चों की परीक्षाओं के की चिंता में अभिभावकों को होने वाले तनाव पर बात की। उन्होंने कहा कि अगर हम परीक्षा को देखने का अपना तौर-तरीका बदल दें, तो शायद हम चिंतामुक्त भी हो सकते हैं। पीएम ने सचिन तेंडुलकर के भेजे मैसेज को सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा कि अपने खुद के Expectations और Target रखने के साथ सिर्फ अपनी सोच पॉजिटिव रखिए। ईश्वर आपको जरूर अच्छे रिजल्ट देगा। इसके अलावा पीएम ने शतरंज मास्टर विश्वनाथन आनंद, मोरारी बापू, वैज्ञानिक सीएनआर राव के सकारात्मक संदेशों के जरिए छात्रों का हौसला बढ़ाया। मोदी ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास नामानुजन और जेके रॉलिंग का उदाहरण देते हुए भी स्टूडेंट को मोटिवेट किया।

PM मोदी मन की बात, 27 मार्च 2016 - एपिसोड 18

पीएम ने 'मन की बात' की शुरुआत खेलों से की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के साथ ही हॉकी और फुटबॉल में भी युवाओं की रुचि बढ़ रही है। 2017 में हम फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्डकप की मेजबानी करेंगे। इसका फायदा ये होगा कि हमारे यहां एक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। खेल के लिए जो जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए उस पर भी फोकस होगा। इसके अलावा पीएम ने ईकोफ्रेंडली टूरिज्म पर भी बात की। साथ ही उन्होंने गर्मी की छुट्टियों में स्टूडेंट को अपने साथ कोई न कोई एक नई चीज जोड़ने का संकल्प दिलाया। इनमें स्विमिंग, साइकिलिंग, पेंटिंग, टाइपिंग जैसी कोई भी स्किल हो सकती है। इसके अलावा मोदी ने जल संग्रहण को जन आंदोलन बनाने की भी अपील की।

PM मोदी मन की बात, 24 अप्रैल 2016 - एपिसोड 19

पीएम मोदी ने खेती-किसानी के साथ ही महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित हिवरे बाजार ग्राम के क्रॉपिंग पैटर्न पर बात की। उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों ने ऐसी फसलों को छोड़ दिया, जो ज्यादा पानी लेती थीं। फिर उन्होंने ऐसे फल और सब्जियों की खेती शुरू की, जो कम पानी में होती हैं। उन्होंने स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई, वॉटर हार्वेस्टिंग जैसे कई इनीशिएटिव लिए और गांव में पानी का संकट दूर हो गया। मप्र के देवास जिले की गोरवा ग्राम पंचायत में किसानों ने Farm Pond का अभियान चलाया। इससे भू-जलस्तर में वृद्धि हुई। पीएम ने गांव-गांव पानी बचाने के लिए अभियान चलाने का संदेश दिया। पीएम ने नदियों में मिलने वाली गंदगी के प्रति भी लोगों को जागरुक किया।

PM मोदी मन की बात, 22 मई 2016 - एपिसोड 20

पीएम ने पर्यावरण पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले दिनों उत्तराखण्ड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हिमालय की गोद में, जंगलों में जो आग लगी उसका मूल कारण सूखे पत्ते और पर्यावरण को लेकर हमारी लापरवाही रही। इसीलिए जंगलों को बचाना, पानी को बचाना, ये हम सबका दायित्व बन जाता है। इसके अलावा पीएम ने महाराष्ट्र के जलयुक्त शिविर अभियान, छत्तीसगढ़ के लोकसुराज जलसुराज अभियान, मध्य प्रदेश की बलराम तालाब योजना, उत्तर प्रदेश का जल बचाओ अभियान और कर्नाटक में कुओं को बचाने के लिए कल्याणी योजना पर भी बात की। साथ ही मोदी ने 'कैशलेस सोसायटी' बनाने का भी आह्वान किया। मोदी ने किसानों और ग्रामीणों को योग की ताकत बताते हुए इसके माध्यम से निरोगी रहने का नुस्खा भी बताया।

ये भी देखें : 

PM Modi मन की बात 21-30 Episodes: युवा साइंटिस्ट से डिजिटल क्रांति तक, जानें क्यों मोदी ने किया पुणे के इस बुजुर्ग शख्स का जिक्र

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh