Operation Kaveri: नागरिकों को निकाल रहे तुर्किए के विमान पर अंधाधुंध फायरिग, भारतीयों का 13वां बैच सकुशल निकाला गया

Published : Apr 29, 2023, 10:15 AM IST
operation kaveri

सार

भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से लोगों को सकुशल निकालने का क्रम जारी है। वहीं दूसरे देश भी अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं लेकिन कई बार विमानों पर हो रही फायरिंग से हालात बिगड़ रहे हैं। 

Operation Kaveri. सूडान में सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेस के बीच जारी तनाव के बीच सीजफायर को 72 घंटों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद बीच-बीच में हो रही फायरिंग ने आम नागरिकों की लाइफ को रिस्क में डाल दिया है। भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से नागरिकों को निकालने का क्रम जारी है। वहीं दूसरे देश भी अपने नागरिकों को सूडान से निकाल रहे हैं। लेकिन बीती रात तुर्किए की फ्लाइट पर हुई फायरिंग ने रेस्क्यू ऑपरेशन की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।

ऑपरेशन कावेरी: अब तक सूडान से निकाले गए 2100 भारतीय

वहीं केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि अभी तक सूडान से कुल 2100 भारतीयों को जेद्दाह पहुंचाया गया है, जहां से उन्हें नई दिल्ली भेजने का काम जारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि आईएनएस सुमेधा ने सूडान बंदरगाह से 300 यात्रियों को लेकर जेद्दाह के लिए रवाना हो चुका है। यह सूडान से निकलने वाला कुल 13वां बैच है। शुक्रवार को वायुसेना के विमान सी-130 जे से 10वां और 11वां बैच सूडान से जेद्दाह पहुंचाया गया।

ऑपरेशन कावेरी: खतरनाक हो चला है सूडान में रेस्क्यू ऑपरेशन

अफ्रीकी देश सूडान में रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किलों भरा हो चला है। हालात यह है कि तुर्किए का एक विमान जो कि अपने नागरिकों को लेकर उड़ान पर था, उस पर जबरदस्त गोलीबारी की गई है। वहीं भारतीय दल को जर्जर हो चुके एरयपोर्ट से विमान उड़ाना पड़ रहा है। सूडान के वादी सईदीना की हवाई पट्टी पर लैंडिंग लाइट्स और नेविगेशन तक की सुविधा नहीं है। ऐसे में भारतीय वायुसेना के जवानों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सूडान की राजधानी खारतूम और आसपास के एरिया में रुक-रूककर हो रही गोलीबारी ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन को मुश्किल बना दिया है।

यह भी पढ़ें

Operation Kaveri: इंडिगो ने भी बढ़ाया हाथ, जेद्दाह- नई दिल्ली फ्लाइट से भारतीयों का आना जारी, जानें अब तक कितने इंडियंस सूडान से निकाले गए?

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?