
हैदराबाद। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिला के बांदा मैलाराम गांव में एक बेटे ने पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। मृतक महिला की उम्र 45 साल थी। बेटा अपनी मां से इस बात से नाराज था कि वह उसकी शादी नहीं करा रही है।
बेटा बार-बार मां से अपनी शादी कराने के लिए कहता था, लेकिन मां उसके लिए लड़की नहीं खोज पा रही थी। इसी बात से गुस्सा होकर बेटे ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात मां की हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला सो रही थी तभी बेटे ने उसपर हमला किया था। उसने ईंट से तब तक महिला को मारा जब तक कि उसकी सांसें थम नहीं गईं। पुलिस ने आरोपी युवक और एक अन्य रिश्तेदार को महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
महिला की बेटी ने दर्ज कराया केस
महिला की हत्या के बाद उसकी बेटी ने केस दर्ज कराया। पुलिस अधिकारी ने जांच शुरू की और महिला के बेटे से पूछताछ की। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को उसपर शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने और गहराई से जांच किया तो हत्याकांड का भेद खुल गया।
यह भी पढ़ें- पिता बना हैवान, मां की मौत के बाद बेटी से करता था दरिंदगी, प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात भी कराया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी युवक और उसके एक रिश्तेदार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या ईंट से पीटकर की गई। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला के गला और पैर को काट दिया गया था। आरोपी युवक ने पुलिस को पहले गलत बयान देकर गुमराह करने की कोशिश की। उसने बताया कि लूट की कोशिश का विरोध करने पर उनकी मां की हत्या की गई है। पुलिस ने जांच की तो रात में घर में बाहरी व्यक्ति के आने के निशान नहीं मिले, दूसरी ओर युवक का व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका तीसरी बार हुई प्रेग्नेंट, तो UP के पूर्व मंत्री ने मरवा डाला, फिर चर्चा में 20 साल पुराना मधुमिता हत्याकांड
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.