ब्याह रचाने के लिए बावले बेटे ने ईंट से पीटकर की मां की हत्या, काट दिया गला और पैर

Published : Aug 25, 2023, 09:11 AM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 09:14 AM IST
Crime news

सार

तेलंगाना में एक युवक ने ईंट से पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए गला और पैर काट दिया। युवक इस बात से नाराज था कि मां उसकी शादी नहीं करा रही है। 

हैदराबाद। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिला के बांदा मैलाराम गांव में एक बेटे ने पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। मृतक महिला की उम्र 45 साल थी। बेटा अपनी मां से इस बात से नाराज था कि वह उसकी शादी नहीं करा रही है।

बेटा बार-बार मां से अपनी शादी कराने के लिए कहता था, लेकिन मां उसके लिए लड़की नहीं खोज पा रही थी। इसी बात से गुस्सा होकर बेटे ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात मां की हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला सो रही थी तभी बेटे ने उसपर हमला किया था। उसने ईंट से तब तक महिला को मारा जब तक कि उसकी सांसें थम नहीं गईं। पुलिस ने आरोपी युवक और एक अन्य रिश्तेदार को महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

महिला की बेटी ने दर्ज कराया केस

महिला की हत्या के बाद उसकी बेटी ने केस दर्ज कराया। पुलिस अधिकारी ने जांच शुरू की और महिला के बेटे से पूछताछ की। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को उसपर शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने और गहराई से जांच किया तो हत्याकांड का भेद खुल गया।

यह भी पढ़ें- पिता बना हैवान, मां की मौत के बाद बेटी से करता था दरिंदगी, प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात भी कराया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी युवक और उसके एक रिश्तेदार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या ईंट से पीटकर की गई। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला के गला और पैर को काट दिया गया था। आरोपी युवक ने पुलिस को पहले गलत बयान देकर गुमराह करने की कोशिश की। उसने बताया कि लूट की कोशिश का विरोध करने पर उनकी मां की हत्या की गई है। पुलिस ने जांच की तो रात में घर में बाहरी व्यक्ति के आने के निशान नहीं मिले, दूसरी ओर युवक का व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था। 

यह भी पढ़ें- प्रेमिका तीसरी बार हुई प्रेग्नेंट, तो UP के पूर्व मंत्री ने मरवा डाला, फिर चर्चा में 20 साल पुराना मधुमिता हत्याकांड

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी
वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा