
मुंबई के मलाड में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां घर में महिला को अकेला पाकर एक चोर लूट के मकसद से घर में घुस गया। उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और अपने मतलब की चीजें तलाश करने लगा। जब घर में उसे कुछ नहीं मिला तो वह घर में मौजूद महिला को किस किया और वहां से फरार हो गया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के घर के पास में ही अपने परिवार के साथ रहता है और वह बेरोजगार है।
ये पूरा मामला मलाड के कुरार इलाके का है। 38 साल की महिला अपने घर में अकेली थी। मौके का फायदा उठाकर चोर घर के अंदर आ गया और घर का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसने महिला का मुंह बंद कर दिया और उससे कीमती सामान सौंपने की मांग करने लगा। जब उसे वहां कुछ नहीं मिला तो वह महिला को चुमकर वहां से फरार हो गया।
इस घटना के बाद महिला ने बाद में कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। चेतावनी देने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: भूख हड़ताल पर रहने की वजह से प्रशांत किशोर की ऐसी हुई हालत, ICU में भर्ती
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.