
वाशिंगटन. अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाले ओलोंजो कोलमैन ने रात में सपना देखा। सपने में उन्हें एक नंबर दिखाई दिया। इसे अपना लकी नंबर मानकर कोलमैन ने उसी नंबर का लाटरी टिकट खरीद लिया। फिर क्या था, उसकी किस्मत चमक गई। रातोंरात कोलमैन ने 2.5 लाख डालर यानि करीब 2 करोड़ रुपये जीत लिए। यह बात जब उसने लोगों को बताई तो लोगों की आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। कोलमैन खुद ही बताया कि उसने सपने में दिखे नंबर वाली लाटरी खरीदी थी।
सप्ताह में दो दिन होता है ड्रा
अमेरिका के वर्जीनिया में बुधवार व रविवार को लाटरी का लकी ड्रा निकाला जाता है। इसमें टाप 3 प्राइज को क्रमशः 8 करोड़, 4 करोड़ और 2 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाता है। करीब 40 लाख लोगों में से यह इनाम जीतने की किस्मत किसा एक व्यक्ति की ही होती है। रिटायर्ड हो चुके कोलमैन ने रात में जिस नंबर का सपना देखा, उसी नंबर का लाटरी टिकट ले लिया और किस्मत ऐसी चमकी कि ईनाम उसे ही मिला। लाटरी वालों ने कोलमैन का फोटो भी प्रकाशित किया है।
ट्रक ड्राइवर ने जीते 7.5 करोड़ रुपये
कब किसकी किस्मत मेहरबान हो जाए पता नही नहीं चलता है। ऐसा ही कारनामा लाटरी वालों का होता है। एक ट्रक ड्राइवर की किस्मत भी ऐसी ही चमकी। ड्राइवर ने जब लाटरी का टिकट स्क्रैच किया तो वह मालामाल हो चुका था। यह मामला भी अमेरिका का ही है, जहां ट्रक ड्राइवर ने 7.5 करोड़ रुपये जीते। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह एक ही जगह से लाटरी खरीदता है। बताया कि उसे पहले लगा कि 1.5 लाख रुपये की लाटरी लगी है। लेकिन जब टिकट के नंबरों का मिलान करने लगा तो उसकी आंखे फटी की फटी रह गईं क्योंकि ड्राइवर ने पूरे 7.5 करोड़ रुपये जीत लिए थे।
बिहार के लकड़हारे ने जीती थी लाटरी
इसी साल जनवरी में बिहार में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। तब एक गांव के रहने वाले लकड़हारे ने करोड़ों रुपये जीते थे। दरअसल, बात का खुलासा तब हुआ जब अचानक लकड़हारे ने मंहगी गाड़ियां खरीदनी शुरू कर दी. उसने अपने रिश्तेदारों को भी गाड़ियां गिफ्ट की। मकान बनवा लिया, ट्रैक्टर खरीद लिया और शान से रहने लगा। जब यह जानकारी पुलिस तक पहुंची तो तब जाकर खुलासा हुआ कि उसने लाटरी में करोड़ों रुपये जीते थे।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.