एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले ने कहा- मामला सुलझने के बाद महिला को मिल गया था मुआवजा

एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा ने कहा है कि मामला सुलझ गया था। महिला को मुआवजा भी मिल गया था। पुलिस शंकर मिश्रा की तलाश कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2023 11:11 AM IST / Updated: Jan 06 2023, 04:52 PM IST

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में 26 नवंबर को वृद्ध महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को पुलिस तलाश रही है। इस बीच शंकर मिश्रा ने अपने वकीलों के जरिए बयान जारी कर बताया है कि मामला सुलझ गया था। उस महिला को मुआवजा भी दिया गया था।

बयान में कहा गया है कि आरोपी और महिला के बीच व्हाट्सएप मैसेज स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि आरोपी ने 28 नवंबर को कपड़े और बैग साफ करवाए थे। 30 नवंबर को उन्हें कपड़े और बैग डिलीवर किया गया था। महिला ने घटना की निंदा की थी और शिकायत दर्ज करने का इरादा नहीं दिखाया था।

Latest Videos

बयान में यह भी बताया गया है कि महिला की शिकायत केवल एयर इंडिया द्वारा भुगतान किए जा रहे पर्याप्त मुआवजे को लेकर थी। महिला ने इसके लिए 20 दिसंबर को शिकायत की थी। मिश्रा ने 28 नवंबर को पेटीएम पर दोनों पक्षों के बीच समझौते के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया था। महिला की बेटी ने 19 दिसंबर को पैसे वापस कर दिए थे।

दिल्ली पुलिस ने क्रू मेंबर्स को बुलाया
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को चार क्रू मेंबर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनमें दो पायलट और दो केबिन क्रू के सदस्य हैं। उनसे घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी ली है। शंकर मिश्रा की तलाश के लिए पुलिस की टीम ने मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक कई ठिकानों पर छापेमारी की है। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। 

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की पेरिस-दिल्ली फ्लाइट में भी हुई थी शर्मनाक घटना, मेल पैसेंजर ने महिला के कंबल पर किया था पेशाब

पेरिस-दिल्ली फ्लाइट में पेशाब करने की घटना पर डीजीसीए ने एयर इंडिया से मांगी रिपोर्ट 
दूसरी ओर डीजीसीए ने एयर इंडिया से पिछले महीने एयरलाइन की पेरिस-नई दिल्ली फ्लाइट में शराब के नशे में यात्री द्वारा महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने की घटना पर रिपोर्ट मांगी है। एयर इंडिया ने गुरुवार को इस घटना की पुष्टि की थी। घटना 6 दिसंबर 2022 को हुई थी।

यह भी पढ़ें- मणिपुर कांग्रेस शासन में आतंक का अड्डा था अब...जानिए अमित शाह ने क्यों की यह बात

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार