मेंगलुरू ऑटोरिक्शा विस्फोट में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल! आतंकी गतिविधियों की आशंका, मुख्य आरोपी के घर पर रेड

कर्नाटक पुलिस प्रमुख ने बताया कि शनिवार को ऑटोरिक्शा में हुए विस्फोट को अचानक हुई घटना नहीं माना जा सकता है। मौके पर मिले साक्ष्यों के बल पर यह कहा जा सकता है कि यह गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया विस्फोट है। एक आतंकी कृत्य था।

Mangaluru Autorickshaw blast: कर्नाटक के मेंगलुरू में हुए ऑटोरिक्शा विस्फोट केस को पुलिस आतंकी घटना मानकर अब जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विस्फोट के बाद ऑटोरिक्शा से प्रेशर कुकर व बैट्रीज बरामद किए हैं। रविवार को पुलिस ने इस विस्फोट के कथित आरोपी शारिक के मैसूर स्थित आवास पर रेड किया। मुख्य आरोपी यहां किराए पर एक कमरा लेकर रहता है। सर्च ऑपरेशन में पुलिस के साथ बम डिस्पोजल स्क्वायड भी तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार ऑटो रिक्शा के पास से एक व्यक्ति का खोया हुआ आधार भी मिला है। आरोप है कि शारिक ने रेलवे कर्मचारी प्रेमराज की आधार का गलत इस्तेमाल किया। प्रेमराज हुगली शहर के रहने वाले हैं। 

आरोपी एक महीना से मैसूर में मकान लेकर रह रहा था

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि ऑटोरिक्शा विस्फोट का मुख्य आरोपी मैसूर में एक कमरे का मकान किराए पर लेकर रहता था। मकान मालिक ने बताया कि एक महीना पहले ही वह उसे कमरा किराया पर दिया था। उसने बताया कि वह मोबाइल मरम्मत का प्रशिक्षण लेने के लिए शहर आया है।

पुलिस ने माना-प्लान्ड था ऑटोरिक्शा विस्फोट

कर्नाटक पुलिस प्रमुख ने बताया कि शनिवार को ऑटोरिक्शा में हुए विस्फोट को अचानक हुई घटना नहीं माना जा सकता है। मौके पर मिले साक्ष्यों के बल पर यह कहा जा सकता है कि यह गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया विस्फोट है। एक आतंकी कृत्य था। पुलिस ने ऑटोरिक्शा के अंदर से बैटरियों के साथ जला हुआ प्रेशर कुकर भी बरामद किया है।

शनिवार को मेंगलुरू में हुई थी घटना

शनिवार को मेंगलुरू शहर में एक ऑटोरिक्शा में विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में ड्राइवर व एक यात्री घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटोरिक्शा एक सड़क किनारे जाकर रूका। ऑटो जहां रुकता है वहां किनारे एक इमारत का निर्माण चल रहा था। ऑटो के रुकते ही उसमें विस्फोट हो गया। यह भी कहा गया कि एक यात्री कथित तौर पर एक प्लास्टिक की थैली ले जा रहा था जिसमें आग लग गई और वाहन में फैल गई। शनिवार को हुए विस्फोट के बाद मंगलुरु पुलिस ने कहा कि वे पूरी तरह से जांच कर रहे हैं और यात्री द्वारा ले जा रहे बैग की सामग्री की जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल कलेक्ट किए हैं। 

यह भी पढ़ें:

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सिंबल 'जलता हुआ मशाल' पर समता पार्टी का दावा...दिल्ली HC ने सुनाया यह फैसला

डॉ.अंबेडकर को लेकर क्या बोल गए शशि थरूर...महिलाओं को लेकर उनके नजरिए पर की खुलकर बात

राहुल गांधी के सावरकर को अंग्रेजों का आज्ञाकारी बताने पर भड़की बीजेपी ने साधा ठाकरे परिवार पर निशाना...

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार