मणिपुर: स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पलटी, 7 छात्राओं की मौत, 25 घायल, PM ने जताया दुख

मणिपुर के नोनी जिले में छात्राओं से भरी बस पलट गई। हादसे में 7 बच्चियों की मौत हो गई। 25 लड़कियां घायल हुईं हैं। NDRF, पुलिस और मेडिकल टीम ने बचाव अभियान चलाया।

नोनी (मणिपुर)। मणिपुर में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 7 बच्चियों की मौत हो गई और 25 घायल हो गईं। हादसा राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर नोनी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल छात्रों का इलाज इंफाल के अस्पतालों में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

बस में थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं सवार थीं। स्कूल के छात्र दो बस में सवार होकर स्टडी टूर पर खौपूम जा रहे थे। एक बस में छात्र और दूसरे बस में छात्राएं सवार थीं। जिस बस में छात्राएं सवार थी वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर NDRF, पुलिस और मेडिकल टीम की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। बस में 36 छात्राएं और स्कूल के कर्मचारी सवार थे।

Latest Videos

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे का शिकार हुई बस का वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सभी की सुरक्षा के लिए मैंने प्रार्थना की है।"

 

 

 

मुख्यमंत्री ने की 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने बुधवार को सभी स्कूलों के अधिकारियों को दुर्घटना के मद्देनजर 10 जनवरी, 2023 तक स्कूल भ्रमण का आयोजन या संचालन नहीं करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: BJP विधायक ने बांग्लादेश तस्करी हो रहे गायों से भरा ट्रक पकड़ा, आखिर पुलिस ने रोका क्यों नहीं?

पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट किया, "मणिपुर के नोनी जिले में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। प्रभावित लोगों को मणिपुर सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड का सीजन 'चिल्लाई कलां' शुरू, कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, Alert रहें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट