भारत में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी रैंडम जांच

Published : Dec 21, 2022, 03:37 PM ISTUpdated : Dec 21, 2022, 04:48 PM IST
भारत में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी रैंडम जांच

सार

चीन में कोरोना महामारी के चलते स्थिति भयावह हो गई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को हाईलेवल बैठक की। मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। 

नई दिल्ली। चीन में कोरोना महामारी के चलते स्थिति भयावह हो गई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट संबंधी उपायों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच की जाएगी। 

दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को हाईलेवल बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रतिनिधियों के साथ भारत में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कई मेडिकल एक्सपर्ट्स और स्वास्थ्य और कल्याण के प्रमुख अधिकारियों ने भी भाग लिया।

मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। बैठक में मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। लोगों से आग्रह है कि कोरोना का टीका लगवाएं। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना के टीका का तीसरा डोज नहीं लिया है वे इसे जल्द लगवा लें। बैठक में भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार और नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल मौजूद रहे। वीके पॉल कोरोना महामारी रोकने के लिए बनाए गए भारत सरकार के कोर टीम का हिस्सा हैं। 

भीड़भाड़ में पहनें मास्क 
बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी। डॉ. वीके पॉल ने कहा, "अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर हैं। चाहे वह घर के अंदर हो या बाहर तो मास्क का इस्तेमाल करें। ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधी क्षमता कमजोर है या जिनकी उम्र अधिक है वे अधिक एहतियात बरतें।

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा पर मंडराया कोरोना का खतरा:हेल्थ मिनिस्टर ने कहा-देशहित में कैंसल करें,कांग्रेस का जवाब पढ़िए

चीन में हाहाकार के बाद भारत में बढ़ी चिंता
चीन में कोरोना महामारी के चलते हाहाकार मची है। इसे देखते भारत में भी चीन में फैले कोरोना के वैरिएंट के फैलने को लेकर चिंता जताई जा रही है। भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान के लिए संक्रमितों के जीनोम सीक्वेंसिंग कराया जा रहा है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों से जीनोम सीक्वेंसिंग लैब को प्राथमिकता के आधार पर पॉजिटिव मामलों के नमूने पेश करने के लिए कहा है। राजेश भूषण ने कहा कि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACoG) नेटवर्क के माध्यम से नए वेरिएंट ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग तेज करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Corona: चीन में इलाज करते करते बेहोश हो रहे डॉक्टर, फर्श पर जहां-तहां पड़े हैं मरीज

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़