मणिपुर: स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पलटी, 7 छात्राओं की मौत, 25 घायल, PM ने जताया दुख

मणिपुर के नोनी जिले में छात्राओं से भरी बस पलट गई। हादसे में 7 बच्चियों की मौत हो गई। 25 लड़कियां घायल हुईं हैं। NDRF, पुलिस और मेडिकल टीम ने बचाव अभियान चलाया।

नोनी (मणिपुर)। मणिपुर में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 7 बच्चियों की मौत हो गई और 25 घायल हो गईं। हादसा राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर नोनी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल छात्रों का इलाज इंफाल के अस्पतालों में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

बस में थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं सवार थीं। स्कूल के छात्र दो बस में सवार होकर स्टडी टूर पर खौपूम जा रहे थे। एक बस में छात्र और दूसरे बस में छात्राएं सवार थीं। जिस बस में छात्राएं सवार थी वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर NDRF, पुलिस और मेडिकल टीम की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। बस में 36 छात्राएं और स्कूल के कर्मचारी सवार थे।

Latest Videos

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे का शिकार हुई बस का वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सभी की सुरक्षा के लिए मैंने प्रार्थना की है।"

 

 

 

मुख्यमंत्री ने की 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने बुधवार को सभी स्कूलों के अधिकारियों को दुर्घटना के मद्देनजर 10 जनवरी, 2023 तक स्कूल भ्रमण का आयोजन या संचालन नहीं करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: BJP विधायक ने बांग्लादेश तस्करी हो रहे गायों से भरा ट्रक पकड़ा, आखिर पुलिस ने रोका क्यों नहीं?

पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट किया, "मणिपुर के नोनी जिले में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। प्रभावित लोगों को मणिपुर सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड का सीजन 'चिल्लाई कलां' शुरू, कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, Alert रहें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market