
मणिपुर। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुई ताजा हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम-से-कम 25 लोग घायल हो गए। ये हिंसा तब हुई जब सैकड़ों लोगों के साथ सुरक्षाबलों की झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि चुराचांदपुर जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखा गया था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।
मणिपुर का चुराचांदपुर इलाका कुकी जनजाति बहुल इलाका है। मणिपुर के चुराचांदपुर में आक्रोशित भीड़ ने गुरुवार (15 फरवरी) को पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति है। उन्होंने बताया कि हमले के वक्त आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को घेर लिया था। वो निलंबित हेड कांस्टेबल सियामलाल पॉल की बहाली की मांग कर रहे थे, जिन्होंने एक पहाड़ी के ऊपर हथियारबंद ग्राम रक्षा स्वयंसेवकों के बंकर में सेल्फी ली थी।
मणिपुर पुलिस ने किया ट्वीट
मणिपुर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लगभग 300-400 संख्या में आए लोगों ने एसपी सीसीपी के कार्यालय पर धावा बोलने की कोशिश की। उन्होंने पथराव किया। RAF सहित SF स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय के बाहर एक बस और कई चीजों में आग लगा दी। गुस्साई भीड़ के हिंसक होने पर सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की।हिंसा को देखते हुए जिले में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.