Churachandpur Protests:नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में हिंसा! चुराचांदपुर में SP दफ्तर पर टूटी 300 से ज्यादा लोगों की भीड़! हिंसा में 2 की मौत 25 घायल

मणिपुर का चुराचांदपुर इलाका कुकी जनजाति बहुल इलाका है। मणिपुर के चुराचांदपुर में आक्रोशित भीड़ ने गुरुवार (15 फरवरी) को पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस पर हमला कर दिया।

मणिपुर। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुई ताजा हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम-से-कम 25 लोग घायल हो गए। ये हिंसा तब हुई जब सैकड़ों लोगों के साथ सुरक्षाबलों की झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि चुराचांदपुर जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखा गया था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।

मणिपुर का चुराचांदपुर इलाका कुकी जनजाति बहुल इलाका है। मणिपुर के चुराचांदपुर में आक्रोशित भीड़ ने गुरुवार (15 फरवरी) को पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति है। उन्होंने बताया कि हमले के वक्त आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को घेर लिया था। वो निलंबित हेड कांस्टेबल सियामलाल पॉल की बहाली की मांग कर रहे थे, जिन्होंने एक पहाड़ी के ऊपर हथियारबंद ग्राम रक्षा स्वयंसेवकों के बंकर में सेल्फी ली थी।

Latest Videos

मणिपुर पुलिस ने किया ट्वीट

मणिपुर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लगभग 300-400 संख्या में आए लोगों ने एसपी सीसीपी के कार्यालय पर धावा बोलने की कोशिश की। उन्होंने पथराव किया। RAF सहित SF स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

 

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय के बाहर एक बस और कई चीजों में आग लगा दी। गुस्साई भीड़ के हिंसक होने पर सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की।हिंसा को देखते हुए जिले में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Farmer Protest:'हम पाकिस्तानी नहीं, चाहते हैं शांतिपूर्ण समाधान', चंडीगढ़ में हुई तीसरे दौरे के बैठक में बोले किसान नेता, 5 घंटे तक चली मीटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय