मणिपुर में 15 जून तक इंटरनेट बैन: डेढ़ महीना से राज्य में हिंसा जारी, 100 से अधिक जा चुकी है जान

3 मई से पूरे मणिपुर में इंटरनेट बंद है। सोशल मीडिया पर अफवाह प्रसारित कर दंगा व हिंसा की आशंका से परेशान सरकार ने यह कदम उठाया है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 10, 2023 12:13 PM IST / Updated: Jun 10 2023, 09:32 PM IST

Manipur Internet ban: मणिपुर में हिंसा को देखते हुए इंटरनेट बैन को खत्म नहीं करने का फैसला हुआ है। इंटरनेट पर राज्य में बैन 15 जून तक प्रभावी रहेगा। राज्य में अशांत माहौल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 3 मई से पूरे मणिपुर में इंटरनेट बंद है। सोशल मीडिया पर अफवाह प्रसारित कर दंगा व हिंसा की आशंका से परेशान सरकार ने यह कदम उठाया है। मणिपुर को हिंसा से मुक्त करने के लिए लगातार शांति प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक सारे प्रयास बेनतीजा साबित हुए हैं।

शुक्रवार को तीन से अधिक लोगों की हत्या

Latest Videos

मणिपुर में शुक्रवार को हुई हिंसा में एक महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हैं। सेना सूत्रों के अनुसार खोकेन गांव में संदिग्ध विद्रोहियों के हमले में कई जानें गई और दो से अधिक लोग घायल हुए हैं। विद्रोही सेना की वर्दी में और सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों जैसी गाड़ियों में आए थे। खोकेन गांव कांगपोकपी और इंफाल पश्चिमी जिले के बीच की सीमा पर स्थित है। इस घटना के बाद गांव में सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है। इस बीच दो अन्य जिलों से घरों को जलाने सहित हिंसा की घटनाओं की सूचना मिली। पढ़िए पूरी खबर…

क्या है मणिपुर जातीय हिंसा?

इम्फाल घाटी में और उसके आसपास रहने वाले मैतेई लोगों और पहाड़ियों में बसे कुकी जनजाति के बीच हिंसात्मक टकराव में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। कई हजार घरों को विद्रोहियों ने आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा के शुरू हुए एक महीना हो चुके है। 3 मई से संघर्ष शुरू हुआ था जो जारी है। राज्य में इंटरनेट बंद है। दरअसल, आरक्षित वन भूमि से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने को लेकर पहले झड़प हुई थी। इस संघर्ष ने छोटे-छोटे आंदोलनों की एक श्रृंखला को जन्म दिया है। इन झड़पों के पीछे भूमि और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग है। उधर, मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में 3 मई को एक जनजातीय एकजुटता मार्च आयोजित किया, इसके बाद हिंसा बेकाबू हो गई। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath