
नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक जनसभा में सवाल किया था कि किसके साथ, कब और कहां क्या हुआ था? अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने इसका जवाब दिया है। जगबीर ने बताया कि बृजभूषण ने नशे में धुत्त होकर महिला पहलवानों के साथ गंदी हरकत की थी।
उन्होंने अपनी आंखों देखी घटना की जानकारी देकर बताया है कि बृजभूषण ने कब, कहां और कैसे महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया था। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। 20 मई 2023 को पटियाला में जगबीर सिंह का बयान दर्ज किया गया।
महिला पहलवान को बृजभूषण ने गलत तरीके से छूआ
जिन सात महिला पहलवानों की शिकायत पर पिछले महीने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी, उनमें से एक ने बृजभूषण पर एशिया चैंपियनशिप के ट्रायल के समापन के बाद फोटो सत्र के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। यह घटना 25 मार्च, 2022 को लखनऊ में घटी थी।
आरोप है कि बृजभूषण ने महिला पहलवान के buttock पर हाथ रखा था। इससे महिला पहलवान भड़क गई थी और गुस्से में चली गई। उसने कहा था कि मुझे फोटो नहीं खिंचवानी है। मीडिया से बात करते हुए जगबीर सिंह ने कहा कि उसने बृजभूषण सिंह को ऐसा करते देखा था। पहलवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने छेड़छाड़ के बाद दूर जाने की कोशिश की तो बृजभूषण ने उसे जबरन कंधे से पकड़ लिया था। जगबीर सिंह ने कहा कि हम सभी फोटो के लिए पास मौजूद थे। इसलिए हमने इस घटना को देखा था।
थाइलैंड के फुकेत में बृजभूषण ने नशे में धुत्त होकर महिला खिलाड़ियों से की थी छेड़छाड़
जगबीर सिंह से बताया कि बृजभूषण सिंह ने 2013 में थाइलैंड के फुकेत में आयोजित प्रतियोगिता के रात्रिभोज के दौरान नशे की हालत में महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की थी। वह नशे में धुत्त था उसने महिला खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूआ और उनके साथ जबरदस्ती डांस करने की कोशिश की। इस दौरान उसने महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्र बातें की।
जगबीर सिंह ने कहा, "बृजभूषण सिंह और उनके साथी नशे में धुत्त थे। उन्होंने महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया था। उन्हें जबरदस्ती गले लगाया और उन्हें ट्रेनिंग गियर देने की पेशकश की। इस घटना से नाराज कुछ पहलवानों ने रात का खाना नहीं खाया था वे रात्रिभोज छोड़कर चलीं गईं थी।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.