Wrestlers Protest: रेफरी ने बताई आंखों देखी, नशे में धुत्त होकर आए बृजभूषण सिंह ने महिला खिलाड़ियों से की गंदी हरकत

कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने बताया है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने किस तरह महिला पहलवानों के साथ सबके सामने छेड़छाड़ किया। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान विरोध प्रदर्शन (Wrestlers Protest) कर रहे हैं।

नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक जनसभा में सवाल किया था कि किसके साथ, कब और कहां क्या हुआ था? अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने इसका जवाब दिया है। जगबीर ने बताया कि बृजभूषण ने नशे में धुत्त होकर महिला पहलवानों के साथ गंदी हरकत की थी।

उन्होंने अपनी आंखों देखी घटना की जानकारी देकर बताया है कि बृजभूषण ने कब, कहां और कैसे महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया था। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। 20 मई 2023 को पटियाला में जगबीर सिंह का बयान दर्ज किया गया।

Latest Videos

महिला पहलवान को बृजभूषण ने गलत तरीके से छूआ

जिन सात महिला पहलवानों की शिकायत पर पिछले महीने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी, उनमें से एक ने बृजभूषण पर एशिया चैंपियनशिप के ट्रायल के समापन के बाद फोटो सत्र के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। यह घटना 25 मार्च, 2022 को लखनऊ में घटी थी।

आरोप है कि बृजभूषण ने महिला पहलवान के buttock पर हाथ रखा था। इससे महिला पहलवान भड़क गई थी और गुस्से में चली गई। उसने कहा था कि मुझे फोटो नहीं खिंचवानी है। मीडिया से बात करते हुए जगबीर सिंह ने कहा कि उसने बृजभूषण सिंह को ऐसा करते देखा था। पहलवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने छेड़छाड़ के बाद दूर जाने की कोशिश की तो बृजभूषण ने उसे जबरन कंधे से पकड़ लिया था। जगबीर सिंह ने कहा कि हम सभी फोटो के लिए पास मौजूद थे। इसलिए हमने इस घटना को देखा था।

थाइलैंड के फुकेत में बृजभूषण ने नशे में धुत्त होकर महिला खिलाड़ियों से की थी छेड़छाड़

जगबीर सिंह से बताया कि बृजभूषण सिंह ने 2013 में थाइलैंड के फुकेत में आयोजित प्रतियोगिता के रात्रिभोज के दौरान नशे की हालत में महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की थी। वह नशे में धुत्त था उसने महिला खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूआ और उनके साथ जबरदस्ती डांस करने की कोशिश की। इस दौरान उसने महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्र बातें की।

जगबीर सिंह ने कहा, "बृजभूषण सिंह और उनके साथी नशे में धुत्त थे। उन्होंने महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया था। उन्हें जबरदस्ती गले लगाया और उन्हें ट्रेनिंग गियर देने की पेशकश की। इस घटना से नाराज कुछ पहलवानों ने रात का खाना नहीं खाया था वे रात्रिभोज छोड़कर चलीं गईं थी।"

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News