सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, शरद पवार ने बढ़ाया बेटी का राजनीतिक कद

Published : Jun 10, 2023, 01:53 PM ISTUpdated : Jun 10, 2023, 04:11 PM IST
sharad pawar

सार

शरद पवार (Sharad Pawar) ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने इशारा कर दिया है कि बेटी सुप्रिया उनकी राजनीतिक उत्तराधिकारी होगी। 

नई दिल्ली। एनसीपी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले का कद बढ़ाकर इस बात का साफ इशारा कर दिया कि उनकी राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन होगी। सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। अजीत पवार को लेकर अब तक कोई फैसला सामने नहीं आया है। वह भी उत्तराधिकारी बनने की रेस में थे। अजीत पवार शरद पवार के भतीजे हैं।

सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी होने के साथ ही सांसद भी हैं। वहीं, प्रफुल्ल पटेल NCP के उपाध्यक्ष हैं। शनिवार को दिल्ली में पार्टी की स्थापना के 25वें वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुप्रिया और प्रफुल्ल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई। 1999 में शरद पवार ने पीए संगमा के साथ मिलकर एनसीपी पार्टी की स्थापना की थी।

सुप्रिया सुले को मिली महाराष्ट्र, हरियाणा और  पंजाब की जिम्मेदारी
सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा और लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी मिली है। एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई।

पिछले महीने शरद पवार ने वापस लिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि शरद पवार ने पार्टी नेतृत्व में बदलाव की बात कर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी के नेताओं ने इसका खूब विरोध किया था। पिछले महीने शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।

अजीत पवार ने ट्वीट कर सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को दी बधाई

सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर अजीत पवार ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सांसद प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुप्रिया सुले को शरद पवार के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। सांसद सुनील तटकरे, डॉ. योगानंद शास्त्री, के.के. शर्मा, पी.पी. मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवध, एस आर कोहली और नसीम सिद्दीकी को पार्टी के भीतर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन सभी साथियों को बधाई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र
मनाली में बर्फीली आपदा: होटल 100% फुल, 685 सड़कें बंद, शून्य से नीचे तापमान में फंसे टूरिस्ट, Video