Manipur violence: मणिपुर में एक साल से हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा। सोमवार को सुरक्षा बलों ने राज्य के जिरीबाम में कम से कम 10 संदिग्ध कुकी विद्रोहियों को मार गिराया है। पूरे क्षेत्र में स्थितियां काफी तनावपूर्ण है। बताया जा रहा है कि असम की सीमा से लगे इस जिले में स्थित सीआरपीएफ की चौकी पर संदिग्धों ने हमला किया। हमला के जवाब में फायरिंग में कम से कम 10 कुकी संदिग्ध मारे गए जबकि दूसरी तरफ सीआरपीएफ के भी दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवान में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कुकी विद्रोहियों का मुठभेड़ तब शुरू हुआ जब विद्रोहियों ने जिरीबाम में एक पुलिस स्टेशन पर दो तरफ से हमला बोल दिया। पुलिस स्टेशन के बगल में बने रिलीफ कैंप को भी विद्रोहियों ने निशाना बनाने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी हमला शुरू कर दिया। इस जवाबी हमले में पुलिस व सुरक्षा बलों ने काफी संख्या में विद्रोहियों को मार गिराया।
बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन पर हमला करने के बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादी, उसी एरिया में करीब एक किलोमीटर दूर जकुराडोर करोंग में स्थित एक छोटी बस्ती में फैल गए। इसके बाद उन्होंने घरों में आग लगाना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों को भी निशाना बनाना शुरू किया। सीआरपीएफ ने जिरीबाम में अतिरिक्त फोर्स भेजा है।
कुकी सिविल सोसाइटी ग्रुप्स ने अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों को बंद करने का ऐलान किया है। गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने आरपीजी और एके सीरीज के हथियार बरामद किए हैं। जिरीबाम में लगातार तनाव बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:
कन्नौज मेले में झूला हादसा: किशोरी के उखड़े बाल, देखें दर्दनाक वीडियो