मणिपुर में महिलाओं को नंगा परेड कराने वाली भीड़ का मुख्य आरोपी अरेस्ट, देखिए दरिंदे की तस्वीर

पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध ही मुख्य आरोपी है। मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है।

Manipur women naked Parade: मणिपुर में महिलाओं को नंगा करके परेड कराना और भीड़ द्वारा अमानवीय तरीके से उनके साथ छेड़छाड़ और यौन प्रताड़ना करने से पूरे देश में आक्रोश है। कानून-व्यवस्था की उड़ी धज्जियों की जमकर आलोचना की जा रही है। हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक संदिग्ध को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध ही मुख्य आरोपी है। मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है।

ग्रीन टीशर्ट में नग्न युवती को पकड़े नजर आ रहा

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि जब महिला को नग्न कर परेड कराया जा रहा था तो मुख्य आरोपी जोकि ग्रीन टीशर्ट पहना था, ने महिला को पकड़ रखा था। पुलिस ने पूरी पड़ताल के साथ आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसकी पहचान हो सकी और फिर उसे अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी का नाम हुइरेम हेरोदास मेइतेई है। उसकी उम्र 32 वर्ष है। आरोपी के पिता का नाम एच.राजेन मेइतेई है, जो पेची अवांग लीकाई के रहने वाले हैं।

सुप्रीम कोर्ट का सरकार को अल्टीमेटम

मणिपुर (Manipur video) में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सड़क पर नग्न महिलाओं का परेड कराए जाने पर चिंता जताई और सरकार को कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम करेंगे। यह वक्त सरकार का है कि वह आगे आए और कार्रवाई करे। संवैधानिक लोकतंत्र में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह बहुत ही परेशान करने वाली घटना है। सांप्रदायिक लड़ाई में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना संवैधानिक का सबसे बड़ा अपमान है। राज्य और केंद्र सरकार बताएं कि क्या कार्रवाई की गई। नहीं तो कोर्ट द्वारा कदम उठाए जाएंगे। हम इस मामले में 28 जुलाई को सुनवाई करेंगे।”

मणिपुर में चार मई को हुई थी घटना

मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने की घटना 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे देश में आक्रोश फैल गया। मणिपुर में भी तनाव बढ़ गया है। वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस एक्शन में आई है। एक संदिग्ध को अरेस्ट भी कर ली है।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में महिलाओं को नंगा परेड कराने के खिलाफ चुराचांदपुर में विशाल विरोध रैली, हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा