CBI के लुक आउट नोटिस को मनीष सिसोदिया ने बताया नौटंकी, PM मोदी से पूछा- कहां आना है?

सीबीआई द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किए जाने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं खुलेआम घूम रहा हूं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि बताएं कहां आना है? 
 

नई दिल्ली। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला की जांच कर रही सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई को नौटंकी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "आपकी सारी रेड फेल हो गयी। कुछ नहीं मिला। एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

Latest Videos

 

 

केजरीवाल ने पूछा कैसे तरक्की करेगा देश?
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। इसके बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?"

 

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विदेश जाने पर रोक, सीबीआई ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

सीबीआई ने जारी किया है सिसोदिया समेत 14 के खिलाफ नोटिस
गौरतलब है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। इनपर देश छोड़कर जाने से रोक लगा दिया गया है। सीबीआई ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केस दर्ज किया है। इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने शुक्रवार को मध्य दिल्ली में सिसोदिया के आधिकारिक आवास और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 20 अन्य स्थानों पर छापे मारे थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति करप्शन केस: 3 आरोपियों से पूछताछ के बाद बयान दर्ज, ED से भी FIR साझा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM