मनीष सिसोदिया को दिल्ली HC से निराशा: ED के विरोध पर जमानत देने से इनकार, बीमार पत्नी की देखभाल के लिए AIIMS के डॉक्टर्स का बोर्ड बनेगा

पत्नी की बीमारी की वजह से मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए आवेदन किया था। लेकिन सुनवाई के दौरान ईडी के विरोध की वजह से दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

 

Manish Sisodia denied bail by HC: आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत देने से दिल्ली हाईकोर्ट ने मना कर दिया है। न्यू एक्साइज पॉलिसी केस में ईडी ने सिसोदिया को अरेस्ट किया था। पत्नी की बीमारी की वजह से मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए आवेदन किया था। लेकिन सुनवाई के दौरान ईडी के विरोध की वजह से दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

सिसोदिया ने हास्पिटलाइज्ड पत्नी की देखभाल के लिए मांगी थी जमानत

Latest Videos

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में छह सप्ता के लिए अंतरिम जमानत की अपील की थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की हालत गंभीर है और वह शनिवार से अस्पताल में भर्ती हैं।

ईडी ने कहा-गंभीर आरोप हैं तमाम कागजात व सबूत नष्ट कर सकते

जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट में इसका विरोध किया। ईडी ने कहा कि सिसोदिया पर आरोप बेहद गंभीर हैं। वह तमाम कागजातों व सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। उनके प्रभाव की वजह से गवाहों पर असर पड़ सकता है। ऐसे में उनको जमानत न दी जाए। कोर्ट ने भी माना कि ईडी का दावा सही हो सकता है। कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया उप मुख्यमंत्री रहें हैं। अपने प्रभाव के बल पर वह गवाहों या एविडेंस के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। इसलिए उनको जमानत नहीं दिया जा सकता है।

कोर्ट ने डॉक्टर्स का पैनल गठित कर बेस्ट ट्रीटमेंट का दिया आदेश

उधर, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट देने का कोर्ट ने निर्देश दिया है। बेंच ने सीमा सिसोदिया की मेडिकल रिपोर्ट जिसे एलएनजेपी अस्पताल ने पेश किया उसे देखा। सीमा सिसोदिया के सीरियस कंडिशन को देखते हुए कोर्ट ने एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को बोर्ड गठित करने का आदेश दिया। बोर्ड सीमा सिसोदिया के हेल्थ को एक्जामिन करेंगे। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि परिजन उनको किसी भी बेस्ट अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

गंगा नदी पर बन रहा पुल भरभरा कर पानी में समाया, बिहार के भागलपुर में 1717 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा पुल कैसे गिरा Watch Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!