Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन से हटने की खबर को साक्षी मलिक ने बताया गलत, कहा- इंसाफ की लड़ाई में पीछे नहीं हटी हूं

पहलवान साक्षी मलिक (Sakshee Malikkh) भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ चल रहे आंदोलन से पीछे हट गईं हैं। इस खबर को साक्षी ने गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि इंसाफ की लड़ाई से पीछे नहीं हटी हूं।

नई दिल्ली। पहलवान साक्षी मलिक (Sakshee Malikkh) भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ चल रहे आंदोलन से नहीं हटीं हैं। पहले यह खबर आई कि साक्षी ने विरोध प्रदर्शन से अपना नाम वापस ले लिया है और रेलवे की अपनी नौकरी पर लौट गईं हैं। 

खबर चलने पर साक्षी ने ट्वीट कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने लिखा, "ये खबर बिलकुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है।"

Latest Videos

 

 

बजरंग पूनिया बोले- कोरी अफवाह हैं आंदोलन वापस लेने की खबरें
वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया, "आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है।"

 

 

अमित शाह से पहलवानों ने की थी मुलाकात 
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से शनिवार की रात गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने पहलवानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। अमित शाह ने पहलवानों को भरोसा दिलाया कि कानून सबके लिए समान है। उन्होंने पहलवानों से कहा कि कानून को अपना काम करने दें।

बृजभूषण सिंह पर लगे हैं महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप
बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर दो FIR दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पहलवानों ने बृजभूषण पर सांस की जांच के बहाने गलत तरीके से छूने, टटोलने और व्यक्तिगत सवाल पूछने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बृजभूषण महिला पहलवानों से Sexual Favours की मांग करता था। दूसरी ओर पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद