क्या दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है? 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख हो सकते हैं संक्रमित

दिल्ली में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख कोविड-19 के मामले होंगे। ऐसे में हमें तक 80 हजार बेड्स की जरूरत पड़ेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बताया जा रहा है

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख कोविड-19 के मामले होंगे। ऐसे में हमें तक 80 हजार बेड्स की जरूरत पड़ेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बताया जा रहा है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मीटिंग के बाद कम्युनिटी ट्रांसमिशन के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बैठक में भाग लेने आए अधिकारियों ने दिल्ली में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात से इनकार किया। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू

Latest Videos

मीटिंग में उप मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कल एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी कंटेनमेंट जोन में कम्युनिटी ट्रांसमिशन होना शुरू हो गया है। लेकिन इसपर तकनीकी रूप से फैसला लेना केंद्र सरकार के हाथ में है। 

15 जून तक 44 हजार, 30 जून तक 1 लाख और 15 जुलाई तक 2.25 लाख होंगे मरीज

मनीष सिसोदिया ने कहा, 15 जून तक, 44,000 मामले होंगे और 6,600 बेड की आवश्यकता होगी। 30 जून तक 1 लाख तक मामले पहुंच जाएंगे और 15,000 बेड की आवश्यकता होगी। 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले होंगे और 33,000बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक, 5.5 लाख मामलों की उम्मीद है और 80,000 बेड  की जरूरत होगी। 

अभी सिर्फ 8575 बेड, जुलाई तक चाहिए 80 हजार बेड

दिल्ली में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अभी 8575 बेड हैं। इसमें सरकारी अस्पतालों में 5678 और प्राइवेट अस्पतालों में 2887 बेड हैं। इसमें सरकारी अस्पतालों में 2463 बेडों पर मरीज हैं और 3215 बेड खाली हैं। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में 1950 बेडों पर मरीज हैं और 937 बेड खाली हैं। दिल्ली में अभी तक 4413 बेडों पर मरीज हैं और 4162 बेड खाली हैं। 

केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा, नहीं है कम्युनिटी ट्रांसमिशन

मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी के साथ मीटिंग में मौजूद केंद्र सरकार के अधिकारियों ने मानने से इनकार कर दिया कि दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन होना शुरू हो चुका है।

बाहरी लोगों का भी होगा दिल्ली के अस्पतालों में इलाज

सोमवार को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के उस फैसले को बदल दिया था, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्लीवालों का ही इलाज होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सेवाएं देने से इस आधार पर मना नहीं किया जा सकता है क्योंकि वो दिल्ली के निवासी नहीं हैं।

दिल्ली में कोरोना के 29,943 केस
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या  29,943 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 4 ऐसे जिलों को चिह्नित किया है, जहां कोरोना के मामले अधिक आ रहे हैं। ये जिले उत्तर-पश्चिम, मध्य, पश्चिम व उत्तरी दिल्ली हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP