सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन भेजा है। उनसे पूछताछ के लिए सोमवार को 11 बजे सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। सिसोदिया ने कहा है कि वह जांच एजेंसी का सहयोग करेंगे। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को आज के जमाने का भगत सिंह बताया है।
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam) की जांच कर रही सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने सिसोदिया को सोमवार को 11 बजे दिल्ली स्थित सीबीआई के मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वह पूछताछ के लिए जाएंगे और जांच एजेंसी का सहयोग करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया भगत सिंह
सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बचाव किया है और उन्हें आज के जमाने का भगत सिंह तक बता दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि 75 साल में देश को पहली बार ऐसा शिक्षा मंत्री मिला है जो गरीबों की अच्छी शिक्षा के लिए काम कर रहा है।
CBI और ईडी कर रही है जांच
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई लिकर पॉलिसी में करप्शन का मामला सामने आने के बाद CBI जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घोटाले में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। सीबीआई ने 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा के घरों और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में एक्साइज और एजुकेशन सहित कई विभाग हैं।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने किया 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का शुभारंभ, कहा-गांव-गांव तक मिलेगी सुरक्षा के साथ बैंकिंग सुविधा
क्या है आबकारी नीति करप्शन केस?
दिल्ली सरकार ने बीते साल नई आबकारी नीति लाई थी। दिल्ली आबकारी नीति के लागू होने के बाद आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। आरोप है कि इस नीति से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने करीबियों को लाभ पहुंचाया है। इसके एवज में उनके खास लोगों के माध्यम से करोड़ों रुपयों का ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: टेम्पो ट्रैवलर की मिल्क वैन से टक्कर, 9 तीर्थयात्रियों की मौत, मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे घर