सार

कर्नाटक के हासन जिले में टेम्पो और मिल्क वैन की की टक्कर से 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज हासन जिला अस्पताल में चल रहा है।
 

हासन (कर्नाटक)। कर्नाटक के हासन जिले में शनिवार रात करीब 11 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोग मंदिर में पूजा कर घर लौट रहे थे। वे एक टेम्पो ट्रैवलर में सवार थे। टेम्पो की टक्कर केएमएफ के मिल्क वैन और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस से हो गई थी। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा हासन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर अर्सीकेरे तालुक के पास हुआ। हादसा उस समय हुआ जब तीर्थयात्री टेंपो से अपने गृहनगर लौट रहे थे। टेंपो यात्री बस और ट्रक से टकरा गया। टेंपो में 14 तीर्थयात्री सवार थे। इनमें से चार बच्चों समेत नौ की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को हासन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मारे गए सभी लोग टेंपो में सवार थे। वे सुब्रमण्य हसनम्बा मंदिर में पूजा कर घर लौट रहे थे। टेंपो बस और दूध के टैंकर के बीच कुचल गया था। छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हासन के एसपी हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।

यह भी पढ़ें- सुपर कॉप विजय कुमार का गृह मंत्रालय से इस्तीफा, Delhi से लौटे चेन्नई, वीरप्पन को मारकर सुर्खियों में आए थे

सीएम ने दिया घायलों का इलाज कराने के निर्देश
टैंकर शिवमोग्गा की ओर जा रहा था। टेम्पो विपरीत दिशा में हल्लीकेरे की ओर बढ़ रहा था। केएसआरटीसी की बस टेम्पो के पीछे थी। मोड़ पर तीनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बनावरा पुलिस मौके पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को निकाला गया। हादसे के बाद दूध टैंकर का ड्राइवर फरार हो गया। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- DHFL bank fraud case: सीबीआई की पूर्व सीएमडी कपिल वधावन समेत 18 लोगों व 57 कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट