'मन की बात' में किसानों पर बोले पीएम मोदी, कहा- 'देश का कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत का आधार है'

Published : Sep 27, 2020, 12:14 PM IST
'मन की बात' में किसानों पर बोले पीएम मोदी, कहा- 'देश का कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत का आधार है'

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह 11 बजे 'मन की बात' में देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 69वीं कड़ी है। इससे पहले पीएम ने 30 अगस्त को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था, जिसमें किसानों, वोकल फॉर लोकल और भारत में निर्मित खिलौनो पर चर्चा की गई थी।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह 11 बजे 'मन की बात' में देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 69वीं कड़ी है। इससे पहले पीएम ने 30 अगस्त को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था, जिसमें किसानों, वोकल फॉर लोकल और भारत में निर्मित खिलौनो पर चर्चा की गई थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने किसानों पर बात की और और कहा कि कोरोना काल में किसानों का बहुत योगदान रहा है।

देश का कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत का आधार है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोना के इस कठिन समय में हमारा कृषि क्षेत्र, हमारा किसान इसका जीवंत उदाहरण है। संकट के इस काल में भी हमारे देश के कृषि क्षेत्र ने फिर अपना दमखम दिखाया है। देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान, हमारे गांव आत्मनिर्भर भारत का आधार है। ये मजबूत होंगे तो आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी। बीते कुछ समय में इन क्षेत्रों ने खुद को अनेक बंदिशों से आजाद किया है, अनेक मिथकों को तोड़ने का प्रयास किया है।'

 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे यहां कहा जाता है कि जो जमीन से जितना जुड़ा होता है वो बड़े से बड़े तूफानों में भी उतना ही अडिग रहता है और इसलिए ही भारत में कोरोना काल में किसानों ने ही देश का मोर्चा संभाला।' पीएम ने लखनऊ के एक समूह की चर्चा करते हुए कहा, 'लखनऊ में किसानों का समूह है। उन्होंने नाम रखा है 'इरादा फार्मर प्रोड्यूसर' इन्होंने भी लॉकडाउन के दौरान किसानों के खेतों से सीधे फल और सब्जियां ली और सीधे जा करके लखनऊ के बाजारों में बेची। बिचौलियों से मुक्ति हो गई और मन चाहे उतने दाम उन्होंने प्राप्त किए।'

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, 'आज की तारीख में खेती को हम जितना आधुनिक विकल्प देंगे उतना ही वो आगे बढ़ेगी, उसमें नए-नए तौर तरीके आएंगे नए इनोवेशन्स जुड़ेंगे।'

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी