Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ड्रोन दीदी सुनीता से की बात, पूछा- कैसे मिली ट्रेनिंग

रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ड्रोन दीदी सुनीता देवी से बात की।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए देश के लोगों के साथ अपने विचार शेयर किए। इस दौरान उन्होंने नमो ड्रोन दीदी की चर्चा की और ड्रोन उड़ाने वाली महिला सुनीता देवी से बात की।

पीएम ने कहा, "कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी, लेकिन आज ये संभव हो रहा है। अब तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है। हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी है। इसलिए मैंने भी सोचा कि क्यों न इस बार मन की बात में एक नमो ड्रोन दीदी से बात की जाए।"

Latest Videos

उत्तर प्रदेश की सुनीता देवी से पीएम मोदी ने की बात

इसके बाद पीएम ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर की सुनीता देवी से फोन पर बात की। पीएम ने सुनीता देवी से अपने और अपने परिवार के बारे में पूछा। इसपर सुनीता ने परिवार के बारे में बताया। पीएम ने पूछा कि आपकी पढ़ाई कहां तक हुई है। इसपर सुनीता ने कहा कि बीए किया है। पीएम ने पूछा कि घर में क्या कारोबार है तो सुनीता ने कहा कि खेती होती है।

पीएम ने पूछा, सुनीता जी ड्रोन दीदी बनने का आपका सफर कैसे शुरू हुआ? ट्रेनिंग कहां मिली? किस तरह बदलाव आया?

सुनीता देवी ने कहा, "मुझे इलाहाबाद में ट्रेनिंग मिली। इससे पहले ड्रोन के बारे में सुना नहीं था। एक बार सीतापुर विज्ञान केंद्र में देखा था। ट्रेनिंग के दौरान हमें ड्रोन के बारे में पढ़ाया गया। ड्रोन कैसे उड़ाना है, कंट्रोल कैसे संभालना है, यह सब सिखाया गया।"

यह भी पढ़ें- मार्च में लग जाएगी आचार संहिता, अगले 3 महीने नहीं होगा मन की बात का प्रसारण, PM ने की ये अपील

पीएम ने पूछा कि ड्रोन काम क्या करेगा? वो कैसे सिखाया? इसपर सुनीता ने कहा, "ड्रोन की मदद से फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है। फसल बड़ा हो जाने पर मजदूर का उसमें जाना मुश्किल होता है। ड्रोन की मदद से खेत के किनारे रखकर छिड़काव किया जा सकता है। इससे किसानों को आसानी होती है। मैंने अभी तक 35 एकड़ में छिड़काव किया है। ड्रोन देखने के लिए भीड़ लग जाती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi