मार्च में लग जाएगी आचार संहिता, अगले 3 महीने नहीं होगा मन की बात का प्रसारण, PM ने की ये अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों के साथ अपने विचार शेयर किए। यह मन की बात का यह 110वां एपिसोड है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 110वें एपिसोड के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचार शेयर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाएगी। इसके चलते अगले तीन महीने तक मन की बात का प्रसारण नहीं होगा। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर देश में हो रहे अच्छे काम के बारे में पोस्ट करने की अपील की। 

मन की बात के दौरान पीएम ने 8 मार्च को मनाए जाने वाले महिला दिवस की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत की नारी शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाई छू रही है। कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में गांव में रहने वाली महिला भी ड्रोन उड़ाएगी। आज हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी है। पीएम ने ड्रोन उड़ाने वाली महिला सुनिता से बात की। उन्होंने सुनिता से उनके परिवार, पढ़ाई और ड्रोन दीदी बनने के सफर के बारे में जानकारी ली।

Latest Videos

किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं नारी शक्ति

पीएम ने कहा, "आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी-शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है वो है- प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता।"

पीएम ने कहा, "3 मार्च को 'विश्व वन्य जीव दिवस' है। इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे की थीम में डिजिटल इनोवेशन को सर्वोपरि रखा गया है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों में वन्य-जीवों के संरक्षण के लिए टेक्नोलॉजी का खूब उपयोग हो रहा है।"

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर के टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है। चंद्रपुर जिले में इंसान और बाघों के संघर्ष को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। युवा वन्य जीव संरक्षण और इको-टूरिज्म के लिए नए-नए इनोवेशन सामने ला रहे हैं। उत्तराखंड के रूड़की में मोटर प्रेसिजन ग्रुप ने वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिससे केन नदी में घड़ियालों पर नजर रखने में मदद मिल रही है।"

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हो रहा वन्य जीवों का संरक्षण

पीएम ने कहा, "बेंगलुरु की एक कंपनी ने बघीरा और गरुड़ नाम का ऐप तैयार किया है। बघीरा ऐप से जंगल सफारी के दौरान वाहन की स्पीड और दूसरी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। देश के कई टाइगर रिजर्व में इसका उपयोग हो रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित गरुड़ ऐप को किसी सीसीटीवी से जोड़ने पर रियल टाइम अलर्ट मिलता है।"

नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर आप कभी महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व जाएंगे तो वहां खुद इसे अनुभव कर सकेंगे। इस टाइगर रिजर्व के पास खटकली गांव में रहने वाले आदिवासी परिवारों ने सरकार की मदद से अपने घर को होम स्टे में बदल दिया है। ये उनकी कमाई का बहुत बड़ा साधन बन रहा है। कोरकू जनजाति के प्रकाश जामकर ने अपनी दो हेक्टेयर जमीन पर सात कमरों वाला होम स्टे तैयार किया है। उनके यहां रुकने वाले पर्यटकों के खाने-पीने का इंतजाम उनका परिवार करता है। अपने घर के आसपास उन्होंने औषधीय पौधों के साथ आम और कॉफी के पेड़ लगाए हैं। इससे पर्यटकों को आकर्षण तो बढ़ा ही है, दूसरे लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर बने हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, "ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन गांव के लोगों की आजीविका के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने का भी बड़ा माध्यम बन रहा है। इस प्रयास के पीछे जयंती महापात्रा और उनके पति बीरेन साहू का एक बड़ा फैसला है। ये दोनों बेंगलुरु में मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स थे, लेकिन इन्होंने ब्रेक लेकर कालाहांडी के सालेभाटा गांव आने का फैसला लिया। उन्होंने मणिकास्तु एग्रो की स्थापना की। वे सामुदायिक स्तर पर बकरी पालन को बढ़ावा दे रहे हैं।"

मोदी ने कहा, "दूसरों की सेवा करना सबसे बड़ा कर्तव्य है। बिहार के भोजपुर के भीम सिंह भवेश ने अपना जीवन दूसरों की सेवा करने में समर्पित कर दिया है। अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगों के बीच इनके कार्यों की खूब चर्चा है। बिहार में मुसहर अत्यंत वंचित समुदाय रहा है। भीम सिंह भवेश ने इस समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर अन्या ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने आठ हजार बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है।"

पहली बार वोट देने वालों से पीएम ने की अपील
नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है- 'मेरा पहला वोट-देश के लिए'। इसके जरिए विशेष रूप से पहली बार वोट देने वालों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया गया है। भारत को जोश और ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है। हमारे युवा साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे।"

पीएम ने कहा, 'मैं पहली बार वोट डालने वालों से आग्रह करूंगा कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोट करें। 18 का होने के बाद आपको 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है। 18वीं लोकसभा भी युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी। इसलिए आपके वोट का महत्व और बढ़ गया है। आम चुनावों की इस हलचल के बीच, आप युवा ना केवल राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनिए, बल्कि इस दौरान चर्चा और बहस को लेकर भी जागरूक बने रहिए।"

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मार्च में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश में आचार संहिता लग जाएगी। इसके चलते अगले तीन महीने तक मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण नहीं होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देश में हो रहे अच्छे काम को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ड्रोन दीदी सुनीता से की बात, पूछा- कैसे मिली ट्रेनिंग

मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर किया गया। इसके साथ ही इसे AIR न्यूज वेबसाइट और Newsonair मोबाइल ऐप पर भी लाइव सुना गया। इसे आकाशवाणी समाचार, डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया गया। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित किया गया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!