हरियाणा: कल 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम होंगे

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में हरियाणा में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया। खट्टर मुख्यमंत्री पद की कल दोपहर 2 बजे शपथ लेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 6:43 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 04:28 PM IST

चंडीगढ़. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में हरियाणा में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया। खट्टर मुख्यमंत्री पद की कल दोपहर 2 बजे शपथ लेंगे। रविशंकर प्रसाद ने साफ कर दिया कि राज्य में सिर्फ एक डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि जेजेपी को उप मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा। 

प्रसाद ने कहा कि भाजपा हरियाणा जनहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा का भी समर्थन नहीं ले रही। दरअसल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने कांडा के समर्थन का विरोध किया था।

आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे खट्टर
विधायक दल का नेता चुनने के लिए सुबह करीब 11 बजे से बैठक हुई। हालांकि, यह बैठक महज एक औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी पहले से ही तय कर चुकी है कि खट्टर ही अगली सरकार की अगुवाई करेंगे। बैठक के बाद, खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया।

जेजेपी ने दिया भाजपा को समर्थन
हरियाणा में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार रात साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश को मानते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने फैसला किया है कि भाजपा-जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी। भाजपा का मुख्यमंत्री और जेजेपी का डिप्टी सीएम होगा। 

Latest Videos

स्थिर सरकार के लिए भाजपा-जेजेपी का साथ आना जरूरी- चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा को स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा और जेजेपी का साथ आना जरूरी है। मैं अमित शाह और जेपपी नड्डा को धन्यवाद कहना चाहता हूं। हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि स्थिर सरकार देने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है। 

जेजेपी के पास 10 सीटें
90 सीटों वाले हरियाणा में भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस ने 32 और जेजेपी ने 10 सीटें जीती हैं। निर्दलियों को 9 सीटें मिली हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule