भाजपा सांसद की मांग- दिल्ली में भी लागू हो एनआरसी; अधीर रंजन ने कहा- मेरे पापा बांग्लादेशी, मुझे भी बाहर करो

सासंद और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने असम की तर्ज पर दिल्ली में भी एनआरसी लिस्ट बनाने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की दिल्ली में भी जरूरत है। यहां बसे अवैध अप्रवासी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।

नई दिल्ली. सासंद और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने असम की तर्ज पर दिल्ली में भी एनआरसी लिस्ट बनाने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की दिल्ली में भी जरूरत है। यहां बसे अवैध अप्रवासी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।

उधर, कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असम मामले में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही। चौधरी ने तंज कसा, देश उनका (भाजपा) का है। सरकार जहां चाहती है वहां उसे एनआरसी लागू करना चाहिए। उन्हें संसद में भी एनआरसी लागू करना चाहिए। मेरे पिता बांग्लादेश में रहते थे। इस तरह से मैं मैं भी बाहरी हूं।

Latest Videos

ओवैसी ने भी कसा तंज
एमआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ' असम में जो हुआ, उससे भाजपा को सबक लेना चाहिए। मुझे डर है कि नागरिक संशोधन विधेयक के माध्यम से भाजपा एक बिल ला सकती है, जिसमें वे सभी गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने की कोशिश कर सकते हैं। ये फिर से समानता के अधिकार का उल्लंघन होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज