सासंद और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने असम की तर्ज पर दिल्ली में भी एनआरसी लिस्ट बनाने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की दिल्ली में भी जरूरत है। यहां बसे अवैध अप्रवासी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।
नई दिल्ली. सासंद और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने असम की तर्ज पर दिल्ली में भी एनआरसी लिस्ट बनाने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की दिल्ली में भी जरूरत है। यहां बसे अवैध अप्रवासी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।
उधर, कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असम मामले में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही। चौधरी ने तंज कसा, देश उनका (भाजपा) का है। सरकार जहां चाहती है वहां उसे एनआरसी लागू करना चाहिए। उन्हें संसद में भी एनआरसी लागू करना चाहिए। मेरे पिता बांग्लादेश में रहते थे। इस तरह से मैं मैं भी बाहरी हूं।
ओवैसी ने भी कसा तंज
एमआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ' असम में जो हुआ, उससे भाजपा को सबक लेना चाहिए। मुझे डर है कि नागरिक संशोधन विधेयक के माध्यम से भाजपा एक बिल ला सकती है, जिसमें वे सभी गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने की कोशिश कर सकते हैं। ये फिर से समानता के अधिकार का उल्लंघन होगा।