भाजपा सांसद की मांग- दिल्ली में भी लागू हो एनआरसी; अधीर रंजन ने कहा- मेरे पापा बांग्लादेशी, मुझे भी बाहर करो

सासंद और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने असम की तर्ज पर दिल्ली में भी एनआरसी लिस्ट बनाने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की दिल्ली में भी जरूरत है। यहां बसे अवैध अप्रवासी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2019 12:25 PM IST / Updated: Aug 31 2019, 05:58 PM IST

नई दिल्ली. सासंद और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने असम की तर्ज पर दिल्ली में भी एनआरसी लिस्ट बनाने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की दिल्ली में भी जरूरत है। यहां बसे अवैध अप्रवासी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।

उधर, कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असम मामले में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही। चौधरी ने तंज कसा, देश उनका (भाजपा) का है। सरकार जहां चाहती है वहां उसे एनआरसी लागू करना चाहिए। उन्हें संसद में भी एनआरसी लागू करना चाहिए। मेरे पिता बांग्लादेश में रहते थे। इस तरह से मैं मैं भी बाहरी हूं।

Latest Videos

ओवैसी ने भी कसा तंज
एमआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ' असम में जो हुआ, उससे भाजपा को सबक लेना चाहिए। मुझे डर है कि नागरिक संशोधन विधेयक के माध्यम से भाजपा एक बिल ला सकती है, जिसमें वे सभी गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने की कोशिश कर सकते हैं। ये फिर से समानता के अधिकार का उल्लंघन होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts