भाजपा सांसद की मांग- दिल्ली में भी लागू हो एनआरसी; अधीर रंजन ने कहा- मेरे पापा बांग्लादेशी, मुझे भी बाहर करो

सासंद और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने असम की तर्ज पर दिल्ली में भी एनआरसी लिस्ट बनाने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की दिल्ली में भी जरूरत है। यहां बसे अवैध अप्रवासी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।

नई दिल्ली. सासंद और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने असम की तर्ज पर दिल्ली में भी एनआरसी लिस्ट बनाने की मांग की है। तिवारी ने कहा कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की दिल्ली में भी जरूरत है। यहां बसे अवैध अप्रवासी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे।

उधर, कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असम मामले में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही। चौधरी ने तंज कसा, देश उनका (भाजपा) का है। सरकार जहां चाहती है वहां उसे एनआरसी लागू करना चाहिए। उन्हें संसद में भी एनआरसी लागू करना चाहिए। मेरे पिता बांग्लादेश में रहते थे। इस तरह से मैं मैं भी बाहरी हूं।

Latest Videos

ओवैसी ने भी कसा तंज
एमआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ' असम में जो हुआ, उससे भाजपा को सबक लेना चाहिए। मुझे डर है कि नागरिक संशोधन विधेयक के माध्यम से भाजपा एक बिल ला सकती है, जिसमें वे सभी गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने की कोशिश कर सकते हैं। ये फिर से समानता के अधिकार का उल्लंघन होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025