बंगाल में भाजपाइयों का राशन-चाय बंद, वैक्सीन भी नहीं लगने देगी TMC, दुकानदारों तक पहुंचाई 'ब्लैक लिस्ट'

पश्चिम बंगाल में राजनीति घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने आरोप लगाया है कि TMC ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक ब्लैकलिस्ट जारी की है और दुकानदारों को इन्हें राशन-चाय नहीं देने को कहा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजाइयों को वैक्सीनेशन से भी वंचित किया जा सकता है। बंगाल में भाजपा महिला की उपाध्यक्ष केया घोष ने यह लिस्ट ट़्वीट की है।
 

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा का मामला अभी थमा नहीं था कि TMC की तरफ से एक ऐसा फरमान सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। TMC ने कुछ भाजपाइयों की लिस्ट जारी करके दुकानदारों को चेताया है कि वे इन्हें राशन नहीं बेचें। यहां तक कि चाय बेचने वालों को भी इन भाजपाइयों को चाय पिलाने से मना किया गया है। यह लिस्ट मौखिक आदेश के साथ दुकानदारों तक पहुंचा दी गई है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने बताया इसे काली सूची
भाजपा के राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने बंगाल में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष केया घोष (Keya Ghosh) के ट्वीट पर रिट्वीट करके इस मुद्दे को उठाया है। दासगुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी की स्थानीय इकाई द्वारा तैयार की गई काली सूची अद्वितीय है। यहां सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं को 'धर्मनिरपेक्ष न्याय' में गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। यह मीडिया की चुप्पी और पुलिस की मिलीभगत की आड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल और आर्थिक रीढ़ तोड़ने का आइडिया है। 

Latest Videos

स्वपनदास गुप्ता ने ट्वीट के जरिये कहा कि उन्हें ऐसी खबरें भी मिली हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन से भी वंचित कर दिया गया है।

केया घोष ने ट्वीट करके जारी की लिस्ट
बंगाल में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष केया घोष ने TMC द्वारा जारी लिस्ट ट्वीट की है। केया ने लिखा-यह अभूतपूर्व है! बिना किसी कारण के यह पाबंदी लगाई गई है। यह बंगाल में मौलिक अधिकारों के मजाक के अलावा और कुछ नहीं है।
 

https://t.co/CBlbVkZSyn

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी