बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों ने किया कंट्रोल

Published : Jan 03, 2024, 08:13 AM IST
bawana

सार

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया और आग पर काबू पाया गया। 

Delhi Fire. दिल्ली स्थित बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब 1 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।

आग पर काबू पाया गया

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि यह आग बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर तीन में साईं धर्मकांटा के पास लगी थी। घटना में किसी की मौत नहीं हुई है और न ही किसी के घायल होने की सूचना है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है। दो दिन पहले भी दिल्ली में द्वारका मोड के एक गोदाम में आग लग गई थी। घटना का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताया गया था। जाड़े की रात में आग की कई घटनाएं दिल्ली में रिपोर्ट की गई हैं।

महाराष्ट्र के संभाजीनगर की फैक्ट्री में आग

बीते 31 दिसंबर को महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक दास्ताने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की मानें तो रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। सूचना के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो पूरी फैक्ट्री धूं-धूंकर जल रही थी। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि करीब 6 लोग अंदर फंस गए जिनकी डेड बॉडी बरामद की गई थी। इसके बाद रेस्क्यू टीम के कर्मचारी अंदर दाखिल हुए और बारी-बारी से 6 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें

गलन और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल, 150 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित, ट्रेनों पर पड़ रहा असर

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video