बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों ने किया कंट्रोल

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया और आग पर काबू पाया गया।

 

Delhi Fire. दिल्ली स्थित बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब 1 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।

आग पर काबू पाया गया

Latest Videos

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि यह आग बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर तीन में साईं धर्मकांटा के पास लगी थी। घटना में किसी की मौत नहीं हुई है और न ही किसी के घायल होने की सूचना है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है। दो दिन पहले भी दिल्ली में द्वारका मोड के एक गोदाम में आग लग गई थी। घटना का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताया गया था। जाड़े की रात में आग की कई घटनाएं दिल्ली में रिपोर्ट की गई हैं।

महाराष्ट्र के संभाजीनगर की फैक्ट्री में आग

बीते 31 दिसंबर को महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक दास्ताने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की मानें तो रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। सूचना के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो पूरी फैक्ट्री धूं-धूंकर जल रही थी। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि करीब 6 लोग अंदर फंस गए जिनकी डेड बॉडी बरामद की गई थी। इसके बाद रेस्क्यू टीम के कर्मचारी अंदर दाखिल हुए और बारी-बारी से 6 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें

गलन और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल, 150 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित, ट्रेनों पर पड़ रहा असर

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद