गलन और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल, 150 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित, ट्रेनों पर पड़ रहा असर

हल्की सी धूप निकलने के बाद बुधवार को गलन बढ़ गई और कोहरे ने पहले से घना मौसम बना दिया है। गलन और कोहरे की वजह से न सिर्फ फ्लाइट्स पर असर पड़ा है बल्कि ट्रेन के पहिए भी थम गए हैं।

Weather Today. हल्की सी धूप निकलने के बाद बुधवार को गलन बढ़ गई और कोहरे ने पहले से घना मौसम बना दिया है। गलन और कोहरे की वजह से न सिर्फ फ्लाइट्स पर असर पड़ा है बल्कि ट्रेन के पहिए भी थम गए। सड़कों पर ज्यादा असर नहीं दिखा क्योंकि पिछले दो दिनों से ट्रकों और बसों की हड़ताल चली। 

कोहरे और गलन से बढ़ी मुश्किल

Latest Videos

पिछले दो-तीन दिनों में कोहरे और गलन की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आईएमडी ने इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि अगले सप्ताह तक तक घने कोहरे का असर बना रहेगा। इस दौरान विजिबिलीट गिरकर 50 मीटर या इससे भी कम हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आंशिक तौर पर बादल भी छाए रहेंगे। कई जगहों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अगले 5 दिनों तक घने कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ने वाली है। दिल्ली और एनसीआर में पारा और नीचे गिर सकता है। 

फ्लाइट्स पर सबसे बुरा असर

कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर पड़ा है। पिछले दो दिनों से ट्रकों और बसों की हड़ताल के कारण सड़कों पर वाहन कम दिखे। इस दौरान करीब 150 फ्लाइट्स पर असर पड़ा। उड़ानें देर हुईं और कई फ्लाइट्स कैंसिल या डायवर्ट करनी पड़ी। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में इतना घना कोहरा है कि सड़कों पर फॉग लाइट्स भी बेअसर साबित हो रही हैं। राज्य सरकारो ने भी आम लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले फ्लाइट्स, ट्रेन और सड़क पर कोहरे की जानकारी लेकर ही घर से निकलें। कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है और कई उड़ानें डायवर्ट की गई हैं। वहीं, ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं।

यह भी पढ़ें

Budget 2024: चुनाव से पहले नौकरीपेशा-पेंशनर्स को सौगात दे सकती है सरकार, बढ़ सकता है स्टैंडर्ड डिडक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान