हल्की सी धूप निकलने के बाद बुधवार को गलन बढ़ गई और कोहरे ने पहले से घना मौसम बना दिया है। गलन और कोहरे की वजह से न सिर्फ फ्लाइट्स पर असर पड़ा है बल्कि ट्रेन के पहिए भी थम गए हैं।
Weather Today. हल्की सी धूप निकलने के बाद बुधवार को गलन बढ़ गई और कोहरे ने पहले से घना मौसम बना दिया है। गलन और कोहरे की वजह से न सिर्फ फ्लाइट्स पर असर पड़ा है बल्कि ट्रेन के पहिए भी थम गए। सड़कों पर ज्यादा असर नहीं दिखा क्योंकि पिछले दो दिनों से ट्रकों और बसों की हड़ताल चली।
कोहरे और गलन से बढ़ी मुश्किल
पिछले दो-तीन दिनों में कोहरे और गलन की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आईएमडी ने इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि अगले सप्ताह तक तक घने कोहरे का असर बना रहेगा। इस दौरान विजिबिलीट गिरकर 50 मीटर या इससे भी कम हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आंशिक तौर पर बादल भी छाए रहेंगे। कई जगहों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अगले 5 दिनों तक घने कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ने वाली है। दिल्ली और एनसीआर में पारा और नीचे गिर सकता है।
फ्लाइट्स पर सबसे बुरा असर
कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर पड़ा है। पिछले दो दिनों से ट्रकों और बसों की हड़ताल के कारण सड़कों पर वाहन कम दिखे। इस दौरान करीब 150 फ्लाइट्स पर असर पड़ा। उड़ानें देर हुईं और कई फ्लाइट्स कैंसिल या डायवर्ट करनी पड़ी। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में इतना घना कोहरा है कि सड़कों पर फॉग लाइट्स भी बेअसर साबित हो रही हैं। राज्य सरकारो ने भी आम लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले फ्लाइट्स, ट्रेन और सड़क पर कोहरे की जानकारी लेकर ही घर से निकलें। कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है और कई उड़ानें डायवर्ट की गई हैं। वहीं, ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं।
यह भी पढ़ें